Rajasthan

राजस्थान में कैंसर के खिलाफ जंग, गांव-देहात तक पहुंच रही जांच करने वाली बस, मुफ्त किया जाता है इलाज

अंकित राजपूत/जयपुर. कैंसर ऐसी घातक बीमारी है, जिसका अगर समय से पता न चले तो यह जान ले लेती हैं. समय पर कैंसर का पता लग जाने से रोगी को बचाया जा सकता है. राजस्थान के भगवान महावीर कैंसर चिकित्सा एवं अनुसंधान केंद्र की कैंसर केयर महिला प्रकोष्ठ ने इस जानलेवा रोग के खिलाफ एक मुहिम शुरू की है. कैंसर केयर महिला प्रकोष्ठ ने निःशुल्क कैंसर जांच और जागरूकता अभियान चलाया है. इस मिशन का नाम दिया है ‘कैंसर जांच आपके द्वार’.

इस निःशुल्क अभियान के तहत एक बड़ी बस तैयार की गई है जो अत्याधुनिक मेडिकल इक्यूपमेंट और जांच मशीनों से लैस है. यह बस कस्बों में जाकर कैसर की मुफ्त जांच करती है. किसी मरीज में कैंसर के लक्षण पाए जाने पर उसे अस्पताल लाकर मुफ्त इलाज किया जाता है. इस निःशुल्क बस ने अब तक 75 से भी अधिक जगह पर कैंप आयोजित किए हैं. इनमें 7,500 लोगों ने मुफ्त जांच करवाई है. कैंप के जरिए अब तक 75 लोगों की पहचान संभावित कैंसर रोगी के रूप में हुई है. ये कैंप अब तक जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, कोटा बारां, बूंदी, झालावाड़ जिलों में लग चुके हैं और आगामी दिनों में यह टोंक, सवाईमाधोपुर में लगेंगे.

कैंसर जांच आपके द्वार

इस तरह के कैंप में स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, ओवरी कैंसर, ओरल कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर, लंग कैंसर और ब्लड कैंसर की जांच सुविधाएं उपलब्ध होती हैं. इन कैंसरों की जांच के लिए मैमोग्राफी, एक्स-रे, खून जांच के साथ ही पैप स्मीयर, सीए 125, पीएसए जैसी महत्वपूर्ण जांच स्पेशल कैंसर स्क्रीनिंग में निःशुल्क अस्पताल में उपलब्ध कराई जाती है. इस बस में 15 लोगों की स्पेशल मेडिकल टीम होती हैं, जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टर होते हैं, जो लोगों की जांच करते हैं. जिस इलाके में बस के द्वारा कैंप लगाया जाता है वहां के प्रमुख संगठनों से संपर्क कर कैंप का प्रचार-प्रसार कराया जाता है. जिससे जिन लोगों में लक्षण होते हैं वह जांच के लिए कैंप में पहुंचते हैं.

अगर ये लक्षण हैं तो…

कैंसर की बीमारी के प्रमुख लक्षणों में ये लक्षण मुख्य हैं. मुँह या गले में न भरने वाला छाला और कुछ निगलने में दिक्कत होना, आवाज़ में परिवर्तन होना, शरीर के किसी भी भाग में गांठ होना, स्तन में गांठ या आकार में परिवर्तन होना, लंबे समय तक खांसी या कफ में खून आना, मलद्वार या मूत्रद्वार से खून आना, शौच की आदत में परिवर्तन, वजन का बेवजह कम होना. ये सभी लक्षण सामान्य कैंसर के हो सकते हैं. इस अभियान के तहत भगवान महावीर कैंसर चिकित्सा एवं अनुसंधान केंद्र में कैंसर का इलाज विशेषज्ञ डॉक्टर की मौजूदगी में बिल्कुल निःशुल्क किया जाता है और इलाज के दौरान जरूरत की सभी सुविधाएं भी मुफ्त हैं.

ऐसे करें संपर्क

इस अभियान के तहत कोई भी व्यक्ति, समाज, समूह अपने क्षेत्र में निःशुल्क कैम्प का आयोजन करना या अभियान में सहयोगी बनना चाहता है तो वह 80001 94347 / 766501310 / 18001211711 पर सम्पर्क कर सकता है. आप चाहें तो टोल फ्री नंबर 1800121711 पर अधिक जानकारी ले सकते हैं।

Tags: Cancer, Jaipur news, Local18

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj