राजस्थान में कैबिनेट मंत्रियों की लिस्ट फाइनल! क्या CM भजनलाल शर्मा दिल्ली से नामों की सूची लेकर आएंगे?

रोशन शर्मा
जयपुर. राजस्थान में मंत्रिमण्डल गठन के लिए विधायकों के नाम पर मुहर लग चुकी है. आज मंत्रिमंडल को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मंत्रिमंडल में शामिल नामों पर केन्द्रीय नेतृत्व की मुहर का इंतजार है. इसी बीच मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा बुधवार को दिल्ली दौरे पर है. सीएम भजनलाल संसद भवन परिसर में पहुंचकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित अन्य केंद्रीय नेताओं से मुलाकात करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात प्रस्तावित है. साथ ही बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ भी मंत्रिमंडल को लेकर मंत्रणा होगी. सीएम के साथ उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा पहले ही संसद भवन पहुंच चुके हैं. जिसके बाद उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी भी संसद भवन पहुंच गई.
माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंत्रीमण्डल की सूची लेकर जयपुर लौटेगें और जल्द ही लिस्ट में शामिल नामों का भी ऐलान हो जाएगा. इससे पहले सूची में 17 से 23 नामों पर देर रात तक मंत्रणा हुई है. राजस्थान कैबिनेट की लिस्ट में युवा और नए चेहरों को मंत्रिमण्डल में मौका दिए जाने की भी चर्चा है. ऐसे में पुराने और दिग्गज विधायकों के अरमानों पर पानी फिर सकता हैं. वहीं दूसरी ओर कई वरिष्ठ विधायक भी अपनी लॉबींग में जुटे है.
मंत्री पद की रेस में कितने विधायक
राजस्थान में मंत्री पद की दौड़ में शुरुआत से करीब 30 विधायक शामिल रहे है. वहीं भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाए जाने व दीया कुमार और प्रेम चंद बैरवा को डिप्टी सीएम बनाने के बाद अब 27 विधायक मंत्री पद की रेस में हैं. वहीं मंत्रिमंडल के लिए दिग्गज विधायक भी लॉबिंग में लगे हुए है. बुधवार को ब्राह्मण समाज के लोगों ने कोटा दक्षिण विधानसभा सीट से विधायक संदीप शर्मा को मंत्री बनाने के लिए आवाज उठाई है.
मंत्रिमंडल में शामिल होंगे युवा
वहीं मंत्रिमंडल में अनुभव के साथ-साथ युवा चेहरों को भी शामिल करने की चर्चा बनी हुई है. दिल्ली में सीएम भजन लाल व दोनों डिप्टी सीएम की वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक संपन्न हुई इसके बाद इस तरह की चर्चा ने जोर पकड़ा है.
.
Tags: Amit shah, Bhajan Lal Sharma, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 21, 2023, 14:25 IST