राजस्थान में कोहरे की मार: ट्रेनें और फ्लाइट्स हो रही प्रभावित, सीकर में हाई-वे पर टकराए 3 वाहन

हाइलाइट्स
राजस्थान मौसम अपडेट
कोहरे की वजह से हालात हो रहे खराब
सड़कों पर धुंध के चलते बढ़ीं दुर्घटनाएं
जयपुर. सीकर जिले के रींगस में आज घने कोहरे की वजह से नेशनल हाई-वे 52 पर सीमारला मोड़ पर एक बड़ा हादसा हो गया है. कोहरे की धुंध से विजिबिलिटी कम होने के कारण हाई-वे पर जा रहे 3 वाहनों ने अचानक से ब्रेक लगा दिया, जिससे 2 कार और 1 बस की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में 4 लोग घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब धुंध शाम को भी होने लगी है.
वहीं कोटा में घने कोहरे ने रेलगाड़ियों की स्पीड पर ब्रेक लगा दिया. सुबह तकरीबन आधा दर्जन रेलगाड़ियां अपने तय समय से 2 से 10 घंटे तक लेट चल रही थी. रेलगाड़ियों में देरी के चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. आज सुबह कोटा में विजिबिलिटी मात्र 300 मीटर की रही. इसके अलावा भरतपुर में भी घने कोहरे की वजह से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. लगातार 2 दिन से छाए घने कोहरे की वजह से वाहन चालकों को खासी परेशानी हो रही है. गांव से दिहाड़ी कमाने के लिए शहर जाने वाले मजदूर यातायात प्रभावित होने की वजह से शहर नहीं पहुंच पा रहे हैं. विजिबिलिटी 5 मीटर तक डाउन होने से सड़क दुर्घटनाएं भी बढ़ रही हैं.
खराब मौसम की वजह से डायवर्ट हुई फ्लाइट्स
कोहरे का असर हवाई उड़ानों पर भी देखने को मिला है. मौसम खराब होने से दिल्ली और अमृतसर जाने वाली फ्लाइट्स को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया. दोपहर 12 बजे तक 5 घरेलू और 1 इंटरनेशनल फ्लाइट्स डायवर्ट की जा चुकी थी. उनमें स्पाइसजेट की SG-136 बेंगलुरु से दिल्ली, एयर इंडिया की AI- 852 पुणे से दिल्ली, एयर इंडिया की AI- 170 लंदन से अमृतसर, स्पाइसजेट की SG- 204 बेंगलुरु से दिल्ली और स्पाइसजेट की SG- 8112 मुंबई से दिल्ली की फ्लाइट्स शामिल हैं.
1 जनवरी को बारिश की संभावना
राजस्थान में छाए घने कोहरे के बीच मौसम केंद्र जयपुर ने एक नया अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने राज्य में आगामी 24 घंटों के दौरान तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट की संभावना जताई है. इसके साथ ही 1 और 2 जनवरी को पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर एवं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर एवं बीकानेर संभागों के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है.
.
Tags: IMD alert, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 27, 2023, 20:21 IST