राजस्थान में गरजे यूपी सीएम योगी, बोले- देश की हर समस्या का नाम है कांग्रेस, पढ़ें और क्या कहा?

हाइलाइट्स
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023
बाबा बालकनाथ ने तिजारा से भरा नामांकन
योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और गहलोत सरकार को घेरा
अलवर. राजस्थान के विधानसभा चुनाव में आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की एंट्री हो गई है. सूबे में प्रत्याशियों के नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही बीजेपी ने प्रचार की भी धुंआधार शुरुआत कर दी है. बीजेपी ने इसका आगाज पार्टी के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ से किया है. योगी आदित्यनाथ आज राजस्थान के अलवर जिले के तिजारा आए. योगी यहां बीजेपी प्रत्याशी बाबा बालकनाथ को नामांकन भरवाने पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और सूबे की अशोक गहलोत सरकार को जमकर घेरा.
योगी ने देश की सभी समस्याओं की जड़ कांग्रेस को बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन समस्याओं का समाधान कर रहे हैं वे कांग्रेस की देन रही है. कांग्रेस ने देश को कश्मीर की समस्या दी. धारा 370 की समस्या दी. इनका समाधान प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री ने करके दिखाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस राम मंदिर की समस्या का समाधान नहीं चाहती थी. लेकिन पीएम मोदी आए और राम मंदिर की समस्या का समाधान किया. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ही समस्याओं का समाधान है.

योगी ने कन्हैयालाल टेलर मर्डर केस का छेड़ा जिक्र
योगी ने उदयपुर के कन्हैयालाल टेलर मर्डर केस का जिक्र करते हुए कहा कि कन्हैयालाल का गला रेत दिया गया. अगर ये यूपी में होता तो परिणाम क्या होता यह हर व्यक्ति जानता है. उन्होंने गहलोत सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि राजस्थान में संतों के आश्रम पर हमला किया गया. बेटियों के साथ जो व्यवहार यहां किया गया वह किसी से छिपा नहीं है. उन्होंने कहा कि तालिबानी सोच का उपचार बजरंग बली की गदा है.
सीएम हाउस फतवा हाउस बन चुका है
इस मौके पर तिजारा से बीजेपी के प्रत्याशी बाबा बालकनाथ ने गहलोत पर बड़ा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि आज राजस्थान का सीएम हाउस फतवा हाउस बन चुका है. वहां से सनातन धर्म के खिलाफ काम होते हैं. वहां केवल फतवे जारी किए जाते हैं. अलवर के राजगढ़ में 300 साल पुराना शिव मंदिर तोड़ा गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के बारे में बात करने से मुंह खराब हो जाता है. धरियावद की घटना ने देश को शर्मसार किया. यहां इस प्रकार का पांच वर्ष का शासनकाल रहा. धार्मिक यात्राओं पर प्रतिबंध लगाया गया. सभा में बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी.
.
Tags: Alwar News, CM Yogi Aditya Nath, Rajasthan elections, Rajasthan news, Rajasthan Politics
FIRST PUBLISHED : November 1, 2023, 18:07 IST