राजस्थान में गर्मी में आई नरमी, 4 संभागों में तापमान पहुंचा सामान्य से नीचे, जानें मौसम का पूरा मिजाज

जयपुर. राजस्थान के विभिन्न इलाकों में चल रहे बारिश के हल्के-फुल्के दौर के कारण गर्मी में फिलहाल नरमी बनी हुई है. इसके चलते प्रदेश के चार संभागों में तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है. अभी पूरे प्रदेश में तापमान 40 डिग्री से नीचे बना हुआ है. मौसम विभाग ने आज और कल मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है. उसके बाद 18 और 19 अप्रेल को फिर कुछ इलाकों में बारिश होने के आसार हैं. राजस्थान में सोमवार को सबसे अधिक तापमान डूंगरपुर में 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई, जबकि पश्चिमी राजस्थान शुष्क बना रहा. सूबे के बीकानेर और जोधपुर संभाग में तापमान प्रभावी रूप काफी गिरा है. इसके कारण इन संभागों में तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं उदयपुर और जयपुर संभागों में भी तापमापी पारा सामान्य से नीचे रहा है. यहां भी तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस की रेंज में रहा.
प्रदेश में सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ
इन संभागों के अलावा अजमेर और कोटा संभाग के अधिकांश हिस्सों में तापमान सामान्य दर्ज किया गया है. यहां तापमान 36 से 39 डिग्री के बीच रहा. प्रदेश में सबसे कम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस माउंट आबू में दर्ज किया गया है. आईएमडी ने प्रदेश में दो दिन मौसम के शांत रहने के बाद फिर से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार जताए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक इस पश्चिमी विक्षोभ के असर से 18 और 19 अप्रेल को कई इलाकों में मौसम बदलेगा.
18 और 19 अप्रेल को इन इलाकों में हो सकती है बारिश
इसके असर के कारण 18 अप्रेल को बीकानेर और जोधपुर संभाग में बारिश हो सकती है. वहीं 19 अप्रेल को जयपुर, भरतपुर, बीकानेर और जोधपुर में हल्की बारिश की संभावनाएं बन रही हैं. प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आगामी 48 घंटों के दौरान तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है.
.
FIRST PUBLISHED : April 16, 2024, 09:25 IST