राजस्थान में पर्यटकों को जल्द मिलेंगी बेहतरीन सुविधाएं, सुकून के पल बिताने के लिए होंगे स्तरीय आरामगाह
महिमा जैन
जयपुर. आरटीडीसी होटल हमेशा से पर्यटकों की पहली पसंद हुआ करती है. ऐसे में पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आरटीडीसी ने होटलों पर जिर्णोद्धार का काम शुरू कर दिया है. बजट घोषणा के अनुरूप आरटीडीसी ने 6 होटलों के पुनरुद्धार एवं उन्नयन के लिए राशि जारी की है. इन होटलों में जयपुर का होटल गणगौर, अजमेर का होटल खादिम, उदयपुर का होटल कजरी, माउंट आबू का होटल शिखर, भरतपुर का होटल फॉरेस्ट लॉज और सरिस्का का होटल टाइगर डेन शामिल है. इन होटलों के पुनरुद्धार का काम ‘आउटसोर्स’ के जरिये कराया जाएगा.
आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौर का कहना की प्रदेश में स्थित 10 होटलों का काम जारी है. जो होटल हम नहीं चला पा रहे हैं, उनको 20 साल से कम की अवधि पर ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस मॉडल की तर्ज पर दिया जा रहा है. इन होटलों की सूची बना ली गयी है और टेंडर की प्रक्रिया भी जारी कर दी गई है. जल्दी ही टेंडर कर दिए जाएंगे और एक बार फिर पर्यटक आरटीडीसी की होटलों में रुक कर यहां के व्यंजनों से लेकर हर तरीके की गतिविधियों का आनंद ले सकेंगे.
आपके शहर से (जयपुर)
Rain Alert: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का दिखने लगा असर, कई जिलों में बारिश के साथ गिरे ओले, येलो अलर्ट जारी
बजट में की गई थी 7 होटलों के लिए घोषणा
धर्मेंद्र राठौर ने बताया कि बजट में 7 होटलों के लिए घोषणा की गई थी, लेकिन संचालक मंडल के निर्णय को देखते हुए ‘बहरोड़ मिड वे’ होटल का चयन नहीं किया गया. इसके लिए संचालक मंडल ने मुख्यमंत्री से भी सहमति ले ली थी. वर्ष 2021-22 में जिन होटलों के नवीनीकरण के लिए राशि स्वीकृत की गई थी उन पर अब तक कम व्यय हो पाया है. प्रक्रिया में समय लगने से स्वीकृत राशि के विरूद्ध कम व्यय किया जा सका. अब शीघ्र ही कार्य की गति बढ़ाकर इन इकाइयों में मरम्मत के कार्य को शीघ्र पूरा कर दिया जाएगा.
जल्द दुरुस्त होंगी सुविधाएं
इन होटलों में चल रहे मरम्मत के काम के बाद उम्मीद की जा रही है कि जल्द यहां की सुविधाएं दुरुस्त होंगी और आरटीडीसी की होटलों में पर्यटकों के लिए सबकुछ पहले जैसा बेहतर हो सकेगा. वहीं होटलों का किराया भी पर्यटकों के बजट के अनुकूल रहने की उम्मीद है. आरटीडीसी की होटलें पर्यटकों के लिए जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : March 17, 2023, 09:50 IST