दसवीं पास यह शख्स आज है कंपनी का मालिक, एक दर्जन लोगों को दिया है रोजगार, करोड़ों में है टर्नओवर

रविंद्र कुमार/ झुंझुनूं.झुंझुनूं के गुड़ा गोड़जी कस्बे में इंडियन डिजिटल वर्ल्ड के नाम से संचालित संस्था को चलाने वाले ताराचंद मांडीवाल पिछले 20 साल से आईटी के क्षेत्र में काम कर रहे है. हालांंकि ताजुब की बात तो यह है कि ताराचंद सिर्फ दसवीं पास है. उसके बाद भी क्षेत्र के आसपास के लोग कंप्यूटर या लैपटॉप या अन्य किसी तकनीकी समस्या का समाधान करवाने के लिए उन्हीं के पास आते है. इतना ही नहीं शुरुआत से ही खुद का व्यवसाय करने का जुनून उन्हें यहां तक लेकर आया है. आज उनकी कंपनी में 13 व्यक्ति काम कर रहे हैं.
ताराचंद ने बताया कि दसवीं पास करने के बाद परिवार की स्थिति ऐसी नहीं थी कि वह उन्हें आगे कोई तकनीकी पढ़ाई करवा सके. छोटी उम्र में ही शादी हो जाना उनके लिए बहुत ही फायदेमंद रहा क्योंकि छोटी सी उम्र से ही वह तकनीकी क्षेत्र में काम करना शुरू कर दिया. शुरुआत में उन्होंने अपना खुद का एक प्रिंटिंग प्रेस शुरू किया. शुरुआत में खुद के कंप्यूटर में समस्या आने की वजह से काफी परेशान हुए तो खुद ही अपने कंप्यूटर को ठीक करने लगे. धीरे-धीरे इसी काम में अपनी महारथ हासिल करते गए और आज आसानी से लोगों के कंप्यूटर व लैपटॉप को ठीक कर देते है. साथ ही वह अब दो जिलों में इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड करवा रहे है.
कंप्यूटर लैपटॉप ठीक करने के साथ ही ताराचंद बीएसएनएल के साथ मिलकर आज दो जिलों में इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड करवा रहे है. ताराचंद ने बताया कि एक समय था जब वह खुद नौकरी की तलाश करते थे लेकिन आज उनके पास 13 लोगों की टीम है जो मिलकर क्षेत्र में इंटरनेट की सेवा प्रोवाइड करवा रहे है. ताराचंद ने बताया कि एक छोटा सा कस्बा होने के बावजूद भी उनकी कंपनी वर्तमान समय में 1 साल का जो टर्नओवर है वह लगभग डेढ़ करोड़ से दो करोड़ के आसपास होता है. इससे पहले भी उन्होंने कई टेलीकॉम कंपनियों के साथ में काम किया है जहां पर उनका टर्नओवर साल का 25 से 30 करोड़ के बीच में रहा है. वर्तमान समय में अत्यधिक कंपटीशन की वजह से ओर कोरोना की वजह से मार्केट में मंदी आई है.
.
FIRST PUBLISHED : September 10, 2023, 15:17 IST