राजस्थान में बंदूकें लहराने और फायरिंग वाले वायरल वीडियो का पुलिस ने किया ‘फैक्ट चेक’, हुआ ये खुलासा | rajasthan nagaur police fact check of guns and firing fake viral video

Rajasthan Viral Video Fact Check : वायरल हो रहे वीडियो की पुलिस पड़ताल में जो सच्चाई सामने आई है, उसने सब कुछ साफ़ कर दिया है।
राजस्थान में एक शादी समारोह के दौरान बंदूकें लहराने और फायरिंग करने के नाम से वायरल हो रहे वीडियो पर एक बड़ा और चौंकाने वाला अपडेट आया है। दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो की पुलिस पड़ताल में जो सच्चाई सामने आई है, उसने सब कुछ साफ़ कर दिया है। सामने आया है कि वायरल वीडियो में जो कुछ भी दिख रहा है और वीडियो के साथ कैप्शन में जो भी कुछ बताया जा रहा है, वो सही नहीं है।
असली नहीं है बंदूकें
वायरल वीडियो नागौर का बताया जा रहा था। लिहाज़ा सूचना पर नागौर जिला पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेकर पड़ताल की। जांच में तह तक जाने पर पता चला कि वीडियो में दिखाई दे रही बंदूकें असली नहीं, बल्कि नकली हैं। पुलिस ने इनके एयरगन होने की पुष्टि की।
खिलौने की श्रेणी में है एयरगन
नागौर पुलिस ने अपने एक आधिकारिक बयान में बताया कि वायरल वीडियो के संबंध में थानाधिकारी मूण्डवा से जांच करवाई गई। सामने आया कि बंदूकें असली नहीं, बल्कि एयरगन हैं। एयरगन खिलौने की श्रेणी में आते हैं, जिससे किसी प्रकार की कोई दहशत नहीं फैलती है।
पुलिस की हिदायत के साथ चेतावनी
नागौर पुलिस ने वायरल वीडियो का ‘खुलासा’ करने के साथ ही ऐसे गलत वीडियो वायरल करने वालों को हिदायत के साथ चेतावनी भी जारी की। पुलिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘कृपया बिना जानकारी के गलत खबर वायरल करके अफवाहें नहीं फैलाएं। अन्यथा आपके विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जावेगी।’