Rajasthan

राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 39 IAS अफसरों का तबादला, 2 को दिया अतिरिक्त प्रभार, देखें पूरी लिस्ट

जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय सेवा और राज्य सेवा के अधिकारियों का लगातार तबादला किया जा रहा है. इसके तहत गुरुवार की रात प्रदेश सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया. कार्मिक विभाग ने प्रदेश के 39 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इतनी बड़ी संख्या में IAS अफसरों को इधर से उधर किए जाने की लिस्ट भी विभाग ने गुरुवार देर रात जारी कर दी. विभाग के मुताबिक 2 आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है. इस आदेश के तहत नई लिस्ट में दो संभागीय आयुक्त और 6 जिला कलेक्टर बदले गए हैं.

किसे क्या जिम्मेदारी
IAS नवीन महाजन महानिदेशक, HCM, रीपा,
IAS महेश शर्मा को लगाया सचिव, देवस्थान विभाग, जयपुर,
IAS नीरज के. पवन सचिव, आयुर्वेद,
IAS केसी मीना, सचिव एलएसजी
IAS अरविन्द पोसवाल, कलेक्टर, उदयपुर,
IAS सौरभ स्वामी को लगाया कलेक्टर, सीकर,
IAS अंशदीप को लगाया कलेक्टर, श्रीगंगानगर,
IAS भानूप्रकाश एटरू, संभागीय आयुक्त, बीकानेर,
IAS भंवरलाल मेहरा, संभागीय आयुक्त, जोधपुर,
IAS केसी मीना, सचिव, एलएसजी,
IAS गौरव गोयल, सचिव, मुख्यमंत्री,
IAS आनंदी, शासन सचिव, सूचना एवं प्रौद्योगिकी,
IAS महेश चंद शर्मा, शासन सचिव, देवस्थान विभाग, जयपुर, IAS राजन विशाल, विशिष्ट सचिव, मुख्यमंत्री, जयपुर,
IAS अर्चना सिंह, विशिष्ट सचिव, गृह विभाग, जयपुर,
IAS इंद्रजीत सिंह, आयुक्त एवं विशिष्ट शासन सचिव, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग,
IAS नेहा गिरी, विशिष्ट शासन सचिव, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग,
IAS विश्वमोहन शर्मा, प्रबंध निदेशक, ग्रामीण अकृषि क्षेत्र, जयपुर,
IAS ताराचंद मीना को लगाया आयुक्त, टीएडी, उदयपुर
IAS आशीष गुप्ता को कलेक्टर जैसलमेर लगाया
IAS श्रुति भारद्वाज को निदेशक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग
IAS पीयूष समरिया को जिला कलेक्टर चित्तौड़गढ़,
IAS प्रियंका गोस्वामी को अतिरिक्त मिशन निदेशक NHM राजस्थान,
IAS जगजीत सिंह मोंगा को संयुक्त शासन सचिव ऊर्जा विभाग लगाया,
IAS रामनिवास मेहता को सचिव राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर लगाया,
IAS अरुण गर्ग को MD रीको जयपुर लगाया,
IAS राजेन्द्र कुमार वर्मा को संयुक्त शासन सचिव, जल संसाधन विभाग जयपुर लगाया,
IAS अल्पा चौधरी को अतिरिक्त आयुक्त, EGS जयपुर -।। लगाया,
IAS हर्ष सावन सुखा को संयुक्त शासन सचिव उच्च शिक्षा विभाग लगाया
IAS आशुतोष गुप्ता को मुख्य परीक्षा नियंत्रक, राजस्थान लोक सेवा आयोग लगाया,
IAS बाबूलाल गोयल को अतिरिक्त महानिदेशक HCM रीपा लगाया,
IAS बाल मुकुंद असावा को संयुक्त शासन सचिव , राजस्व विभाग लगाया,
IAS नारायण सिंह को सचिव राज्य निर्वाचन आयोग लगाया,
IAS किशोर कुमार को संयुक्त शासन सचिव शिक्षा विभाग लगाया,
IAS बचनेश कुमार अग्रवाल को अतिरिक्त आयुक्त वाणिज्यिक कर विभाग लगाया ,
IAS वासुदेव मालावत को अतिरिक्त आयुक्त उद्योग संवर्धन ब्यूरो जयपुर लगाया,
IAS सौरभ स्वामी को जिला कलेक्टर सीकर लगाया
IAS अमित यादव को जिला कलेक्टर नागौर लगाया,
IAS श्री निधि बी टी को आयुक्त अजमेर विकास प्राधिकरण अजमेर लगाया,
IAS टी शुभमंगला को राज्य परियोजना निदेशक सामसा लगाया ,
IAS अभिषेक खन्ना को सचिव नगर विकास न्यास भीलवाड़ा लगाया,
IAS मयंक मनीष को आयुक्त नगर निगम उदयपुर लगाया

Tags: IAS Officer, Jaipur news, Transfer

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj