राजस्थान में बुरा है भूजल का हाल, आने वाले समय में इन जिलों में हो सकती है पानी की सबसे ज्यादा किल्लत
जयपुर. जब भी बात राजस्थान की आती है तो मन में सबसे पहले दृश्य बनता है रेगिस्तान का जहां पानी का दूर-दूर तक कोई निशान नहीं. मगर हालही में आई केंद्रीय भूजल बोर्ड की रिपोर्ट ने आने वाले दिनों के लिए सोचने पर मजबूर कर दिया है. यदि ऐसी ही स्थिति रही तो हालात बद से बदतर हो जाएंगे. दरअसल, केंद्रीय भूजल बोर्ड की ओर से एक रिपोर्ट तैयार की गई जिसका नाम है ‘ग्राउंड वाटर रिसोर्स ऑफ इंडिया 2022’. इस रिपोर्ट में अक्टूबर 2022 तक के आंकड़े दर्ज किये गए है. भूजल के हालातों का चार श्रेणी में वर्गीकरण किया गया है.
केंद्रीय भूजल बोर्ड की रिपोर्ट में भूजल के हालातों का 4 श्रेणी में वर्गीकरण किया गया है. इनमें जहां पानी सौ फीसदी क्षमता से ज्यादा दोहन हो चुका है उन्हें अति दोहित यानी ओवर एक्सप्लोइटेड श्रेणी में रखा गया है, जबकि जहां पर भूजल का स्तर 90 से 100 फीसदी के करीब दोहन किया गया है उन्हें क्रिटिकल यानी गंभीर श्रेणी में, 70 से 90 फीसदी दोहन पर सेमी-क्रिटिकल यानी अर्ध-गंभीर श्रेणी में रखा गया है और जिन ब्लॉक में भूजल का 70 परसेंट से कम दोहन हुआ है उन्हें सुरक्षित माना गया है. हालांकि सुरक्षित ब्लॉक्स काफी कम मात्रा में है.
राजधानी में हालात चिंताजनक
आपके शहर से (जयपुर)
प्रदेश के जिन ब्लॉक्स को सुरक्षित माना गया है उनमें डूंगरपुर, बांसवाड़ा, बीकानेर, गंगानगर और हनुमानगढ़ का नाम शामिल है. राजधानी जयपुर में हालात चिंताजनक है. यहां के लिए चिंता की खबर ये है कि, यहां 16 ब्लॉक में सभी 16 को अति-दोहित श्रेणी में रखा गया है, जिसे डार्क या रेड जोन कहा जा सकता है. प्रदेश के 29 जिले अति दोहन की श्रेणी वाले है. इसके साथ ही प्रदेश की 2013 से 2019 की छह वर्षीय भूजल रिपोर्ट कहती है कि, प्रदेश के सात जिलों में औसत भूजल की गहराई 40 एमबीजीएल से ज्यादा है. इन जिलों में बीकानेर, नागौर, जैसलमेर, जोधपुर, झुंझुनूं, सीकर और चूरू का नाम शामिल है.
बजरंग दल कार्यकर्ता के सिर में मारी 3 गोली, मौके पर ही मौत, CCTV फुटेज में भागते दिखे 2 युवक
301 में से 219 ब्लॉक बताये गए अति-दोहित
केंद्रीय भूजल बोर्ड के द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट ‘ग्राउंड वाटर रिसोर्स ऑफ इंडिया 2022’ में प्रदेश के 301 ब्लॉक्स में से 219 ब्लॉक्स को अति दोहित बताया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, यहां भूजल की स्थिति बेहद गंभीर बताई गई है. केंद्रीय भूजल बोर्ड की रिपोर्ट आने के बाद से कई तरह के सवाल खड़े हो गए है जो प्रदेश सरकार और प्रदेश की जनता के लिए चिंता का विषय है. इसके आलावा 22 ब्लॉक्स को क्रिटिकल बताया गया है. वहीं 20 ब्लॉक्स की हालत सेमी-क्रिटिकल है. प्रदेश के 301 में से महज 38 ब्लॉक्स को ही सेफ बताया गया है.
साल 2017 में 185 ब्लॉक्स थे अति दोहित की श्रेणी में
इससे पहले भूजल के हालात कुछ बेहतर थे जिनकी अब स्थिति बेहद खराब हो चुकी है. साल 2017 की बात करें तो उस समय 185 ब्लॉक्स अति दोहित की श्रेणी में थे जिनकी संख्या साल 2020 में बढ़कर 203 हो गई थी. लगातार घटता भूजल का स्तर चिंता का विषय बन गया है. हाल में आई रिपोर्ट में साल 2022 में 219 ब्लॉक को अति दोहित बताया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : February 07, 2023, 11:42 IST