राजस्थान में भी शराब पर लगेगा प्रतिबंध? शराबबंदी का आकलन करने पटना आई 5 सदस्यीय टीम

पटना. बिहार की तर्ज पर राजस्थान में भी पूर्ण शराबबंदी (Liquor Ban In Rajasthan) लागू हो सकती है. शराबबंदी का आकलन करने के लिए सोमवार को राजस्थान (Rajasthan) से पांच सदस्यीय टीम पटना (Patna) पहुंची. इस टीम का नेतृत्व पूजा भारती छाबड़ा (Pooja Bharti Chhabra) कर रही हैं. पूजा शराब के खिलाफ राजस्थान समेत पूरे देश मे वर्षों से अभियान चलाती आ रही हैं. पूजा ने बताया है कि पूर्ण शराबबंदी कानून से बिहार (Liquor Ban In Bihar) के लोगों को कितना फायदा हुआ है और कितना नुकसान, इसका मूल्यांकन किया जाएगा. साथ ही उनकी टीम इस बात का भी पता लगायेगी की शराबबंदी कानून लागू होने से बिहार को राजस्व का कितना नुकसान हुआ, और इस नुकसान के बावजूद भी राज्य ने वीते छह वर्षों में कितना विकास किया.
पूजा भारती छाबड़ा के साथ राजस्थान सरकार के मद्य निषेध विभाग के एक अधिकारी भी पटना पहुंचे हैं. पूजा ने बताया कि वो और उनकी टीम के सभी सदस्य बिहार पुलिस, मद्य निषेध प्रभाग के आला अधिकारियों, उत्पाद विभाग के अधिकारियों और गृह विभाग के अधिकारियों से शराबबंदी कानून को लेकर बात करेंगे. इसके अलावा, वो बिहार के कई जिलों का दौरा कर यह भी जानने का प्रयास करेंगे कि शराबबंदी कानून लागू होने के बाद यहां किस तरह के हालात हैं. उन्होंने कहा कि महिलाओं के मांग पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी लागू की थी. बिहार की शराबबंदी की चर्चा पूरे देश में है इसीलिए वो लोग यहां शराबबंदी कानून का अध्ययन करने आए हैं.

बिहार में लागू पूर्ण शराबबंदी का आकलन करने के लिए पूजा भारती छाबड़ा के नेतत्व में राजस्थान से पांच सदस्यीय टीम सोमवार को पटना पहुंची
राजस्थान सरकार को सौंपी जाएगी रिपोर्ट
उन्होंने कहा कि शराबबंदी को लेकर किये गए सर्वे से जुड़ी रिपोर्ट जांच कमेटी राजस्थान सरकार को सौपेंगी. पूजा भारती छाबड़ा ने कहा कि रिपोर्ट देखने के बाद यदि आवश्यकता पड़ी तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस मुद्दे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात कर सकते हैं. क्योंकि शराबबंदी अच्छी पहल है और राजस्थान सरकार इसको लागू करना चाहती है. लेकिन, सबसे पहले इसका अध्ययन करना जरूरी है. साथ ही यह पता लगाना अतिआवश्यक है कि इसका इफेक्ट क्या हैं.
आपके शहर से (पटना)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Ashok Gehlot Government, Bihar News in hindi, CM Nitish Kumar, Liquor Ban, Rajasthan news in hindi