राजस्थान में मकर संक्रांति पर 6 जिलों में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें जयपुर में पतंग उड़ा पाएंगे या नहीं?

हाइलाइट्स
राजस्थान मौसम अपडेट
जयपुर में दिन में धूप खिले रहने के हैं आसार
जयपुर. राजस्थान के मौसम में चल रहा बदलाव का दौर कल भी जारी रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक मकर संक्रांति पर रविवार को राजस्थान में करीब आधा दर्जन जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा. जबकि शेखावाटी इलाके में शीत लहर चलने की संभावना है. राहत की बात यह है कि राजधानी जयपुर दिन में धूप खिलने की संभावना है. इससे जयपुरवासी पतंगबाजी कर सकेंगे. लेकिन हवा की स्पीड 10 से 16 किमी प्रतिघंटा रहने की ही संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को 6 जिलों में सुबह के वक्त घना कोहरा छाया रहने की संभावना है. इनमें अलवर, भरतपुर, करौली, हनुमानगढ, श्रीगंगानगर और धौलपुर में घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं. जबकि शेखावाटी के झुंझुनूं, चूरू और सीकर शीत लहर चलने की संभावना है. वहां सर्द हवाएं लोगों को परेशान कर सकती है. लिहाजा लोग गर्म कपड़े पहनकर ही बाहर निकलें और सर्दी से बचाव के उपाय करके रखें.
10 से 16 किमी प्रतिघंटा की गति से चलेंगी हवाएं
मौसम विभाग ने चेताया है कि जयपुर में मकर संक्रांति पर सुबह के वक्त आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. हालांकि दिन में तेज धूप खिलने के आसार हैं, लेकिन हवाएं सिर्फ 10 से 16 किमी प्रतिघंटा की गति से ही चलेंगी. मकर संक्रांति पर जयपुर जबर्दस्त पतंगबाजी होती है. लिहाजा पतंगबाजों को सुबह परेशान हो सकती है लेकिन दोपहर में उनको राहत मिल सकती है. जयपुर में संक्रांति पर्व जोरशोर से मनाया जाता है. पूरा शहर पंतगबाजी करने के लिए छतों पर डेरा डाले रहता है.
हवा धीमी रही तो सालभर के इंतजार का मजा किरकिरा हो जाएगा
ऐसे में जयपुरवासियों के लिए मकर संक्रांति का मौसम खासा महत्व रखता है. क्योंकि पतंगबाजी के शौकिन लोग अलसुबह ही पतंगों और डोर के साथ छतों पर जा बैठते हैं. मौसम साफ नहीं हो और हवा नहीं चले तो साल भर के इंतजार का मजा किरकिरा हो जाता है. लिहाजा सभी की नजरें मौसम पर टिकी रहती है. मकर संक्रांति पर जयपुर में पंतगों और डोर का करोड़ों रुपये का कारोबार होता है. लोग दिनभर छतों पर ‘वो काटा’ और ‘वो मारा’ के साथ पतंगों के पेंच लड़ाते रहते हैं.
.
Tags: Jaipur news, Makar Sankranti, Rajasthan news, Weather Udpate
FIRST PUBLISHED : January 13, 2024, 19:59 IST