राजस्थान में मौसम ने मचाया कोहराम, आंधी-तूफान ने किया कबाड़ा, IMD की चेतावनी, आज फिर रहें तैयार

जयपुर. राजस्थान के मौसम में आए बदलाव के कारण आंधी-तूफान और बारिश की गतिविधियों ने लोगों को अस्त-व्यस्त कर दिया है. राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के विभिन्न इलाकों में आई आंधी और बारिश के कारण तापमान गिर गया. बीकानेर में शनिवार शाम को हुई जोरदार बारिश के कारण अधिकतम तापमान में 9.2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक मौसम में आया यह बदलाव अभी जारी रहेगा. मौसम विभाग ने आज भी राजस्थान के 28 जिलों के लिए आंधी तूफान का येलो अलर्ट जारी किया है.
राजधानी जयपुर में शनिवार को दोपहर बाद मौसम ने अंगड़ाई ले ली. शाम को आए तेज अंधड़ के कारण चारों तरफ धूल का गुबार ही गुबार हो गया. इससे लोगों का सड़कों पर चलना दुभर हो गया. वाहन चालकों को ड्राइविंग में खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा. उसके बाद राजधानी के विभिन्न इलाकों में हल्की बारिश हुई. इससे तापमान में खासा गिरावट आ गई. रात को मौसम सुहावना बना रहा. वहीं बीकानेर में शाम को हुई तेज बारिश ने पूरे शहर को भिगो दिया. इसके चलते सड़कों पर पानी भी भर गया. घरों से बाहर अपने काम पर निकले लोगों को बारिश से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया और तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज हुई.
बीकानेर में सामान्य से नीचे पहुंचा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को कई इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई. इसके कारण बीकानेर संभाग में तापमान में खासी गिरावट आई. वहां तापमान 30 से 33 डिग्री के बीच दर्ज किया गया है. यह सामान्य से काफी कम है. वहीं जयपुर, अजमेर, कोटा और जोधपुर संभाग में भी तापमान सामान्य रेंज 36 से 39 डिग्री सेल्सियस रहा. उदयपुर संभाग में भी तापमान सामान्य रेंज से नीचे रहा. वहां तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. शनिवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस कोटा में दर्ज किया गया है.
आज इन 28 जिलों में मौसम कर सकता है परेशान
मौसम विभाग ने रविवार के लिए प्रदेश के 28 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इनमें अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, राजसमंद और सवाईमाधोपुर शामिल हैं. इनके अलावा सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर में भी आज तेज हवाओं और मेघगर्जना के आसार हैं.
.
FIRST PUBLISHED : April 14, 2024, 08:12 IST