राजस्थान में ‘सड़क’ पर सफर महंगा, नई दरें एक अप्रैल से होंगी लागू, जानिए कितना बढ़ा टोल | Increase in toll rates on National Highway and State Highway in Rajasthan

सरकार ने टैक्स में वृद्धि को मंजूरी दे दी है। अनुबंध शर्तों के मुताबिक टोल दरों में 10 से 30 रुपए तक वृद्धि की गई है। कार व जीप पर 10 रुपए, ट्रक-बस पर 20 रुपए, भारी वाहन पर 30 रुपए तक की वृद्धि की गई है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय से प्रस्ताव मंजूरी के बाद आज मध्यरात्रि 12 बजे से टोल की बढ़ी दर लागू होंगी। ऐसे में अब हाईवे से गुजरने वाले वाहनों को नई टोल दरों के मुताबिक टोल चुकाना होगा।
30 से अधिक टोल प्लाजा से निकला होगा महंगा
राजस्थान में नेशलन हाईवे के कुल 95 टोल प्लाजा है। जिनमें से जयपुर-सीकर, मनोहरपुर-दौसा, जयपुर-दिल्ली, सालासर से नागौर, राजगढ़ से हरियाणा सीमा, जयपुर रिंग रोड सहित 30 से अधिक टोल प्लाजा पर मध्य रात्रि से रेट बढ़ जाएगी। इसके अलावा प्रदेश के 50 से ज्यादा टोल प्लाजा पर 1 जुलाई और 1 सितंबर से टोल की दर बढ़ेंगी।
गहलोत-पायलट ने कहा कांग्रेस संकट में… इसलिए चुनावी ‘रण’ में उतरा ये दिग्गज
स्टेट हाईवे पर भी सफर महंगा
वहीं, प्रदेश के स्टेट हाईवे पर भी सफर करना महंगा हो जाएगा। इसको लेकर टोल प्रशासन ने टोल प्लाजा बूथों पर 1 अप्रेल से लागू की जाने वाली टोल दरों की सूची भी चस्पा कर दी है। साथ ही मासिक पास की दरों में भी बढ़ोतरी होगी। जानकारी के मुताबिक स्टेट हाईवे पर सार्वजनिक निर्माण विभाग ने वाणिज्यिक कार की टोल दरों में 5 रुपए, भारी व ओवर साइज वाहनों की दरों में 5 रुपए तक की बढ़ोतरी की है। वाहनों के मासिक पास की दरों में 25 रुपए से लेकर 100 रुपए तक की राशि बढ़ाई है।
यह भरोसे की लूट है…हम वर्दी पर विश्वास करते हैं, बदमाशों ने उसी को हथियार बनाया