राजस्थान में 14 थानेदारों को भेजा 6 दिन के पुलिस रिमांड पर, वकीलों ने आरोपियों को पीटा, हंगामा बरपा
जयपुर. राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 का पेपर लीक कर थानेदार बने 14 आरोपियों को आज जयपुर में कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने सभी आरोपी ट्रेनी थानेदारों को 6 दिन के रिमांड पर एसओजी को सौंप दिया है. इस दौरान वहां जमकर हंगामा हो गया. आरोपियों को देखते ही वकीलों का गुस्सा फूट पड़ा और वे पेशी पर लाए गए ट्रेनी थानेदारों पर टूट पड़े. इससे वहां पुलिस ने बमुश्किल उनको बचाया. पेपर लीक केस की जांच एजेंसी के इस बड़े खुलासे के बाद कोर्ट में SOG जिंदाबाद के जमकर नारे लगे. हंगामे के बाद आरोपी ट्रेनी थानेदारों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में वहां से वापस ले जाया गया.
पेपर लीक केस में गिरफ्तार किए गए 14 ट्रेनी थानेदारों को बुधवार को दोपहर बाद एसओजी की टीम कोर्ट में पेश करने के लिए वहां राजधानी जयपुर की कोर्ट में पहुंची. वहां आरोपी ट्रेनी थानेदारों को देखते ही वकीलों का गुस्सा फूट और वे उनसे मारपीट करने के लिए टूट पड़े. हालात देखकर पुलिस और एसओजी की टीम ने बड़ी मुश्किल से आरोपियों को गुस्साए वकीलों के बीच से निकाला. कोर्ट ने सभी आरोपियों को छह दिन के रिमांड पर एसओजी को सौंप दिया.
उसके बाद पुलिस आक्रोशित वकीलों से बचाते हुए आरोपियों को लेकर वहां से निकली. इस दौरान आरोपी ट्रेनी थानेदार मुंह छिपाते और भीड़ से अपने आपको बचाते दिखे. दूसरी तरफ पेपर लीक केस में की गई एसओजी की कार्रवाई पर खुशी जताते हुए वहां एकत्र लोगों ने SOG जिंदाबाद के नारे लगाए. आरोपियों को पेश करने के दौरान वहां भारी हंगामा मचा रहा. पुलिस भी भीड़ के आक्रोश को देखकर एकबारगी तो सपकपा गई लेकिन बाद में उसने हालात को संभाल लिया.
.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Rajasthan police
FIRST PUBLISHED : March 6, 2024, 17:43 IST