राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: जयपुर में जेपी नड्डा ने खींचा रणनीति का खाका, गहलोत सरकार को घेरा

हाइलाइट्स
बीजेपी अध्यक्ष का जयपुर दौरा
जेपी नड्डा ने ली कोर कमेटी की बैठक
नड्डा का दावा बीजेपी को मिलेगा जनता का आशीर्वाद
जयपुर. विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को जयपुर पहुंचे और राजस्थान की कोर कमेटी के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति का खाका खींचा. नड्डा ने कहा कि ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान को मजबूत किया जाएगा. नड्डा ने शनिवार को दिनभर पार्टी पदाधिकारियों के साथ चुनावी बैठकें की. बैठकों के बाद जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जमकर घेरा. इन बैठकों में प्रदेश बीजेपी को आंतरिक मजबूती देने की तैयारी की रणनीति बनाई गई.
उसके बाद नड्डा ने मीडिया से रू-ब-रू होते हुए कहा कि भाजपा ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान को और मजबूती देगी. इसके तहत 1 अगस्त को जयपुर में बड़ा कार्यक्रम किया जाएगा. नड्डा बोले कोर कमेटी की बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की है. रणनीति को अंतिम रूप दिया गया गया है. अगले चार-पांच दिनों में पार्टी की आगामी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि राजस्थान में लोग 2024 में फिर से बीजेपी के समर्थन में लोकसभा में क्लीन स्वीप के लिए आतुर बैठे हैं.
राजस्थान में आजकल लाल डायरी की चर्चा है
उन्होंने कहा कि राजस्थान में आजकल लाल डायरी की चर्चा है. लाल डायरी में स्पष्ट रूप से भ्रष्टाचार दिखाई दे रहा है. राजस्थान में महिलाओं की स्थिति खराब है. राजस्थान में रोजना रेप की 18-19 वारदातें हो रही हैं. राजस्थान में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. इस तरह महिलाओं का अपमान राजस्थान नहीं सहेगा. जेपी नड्डा ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह गहलोत सरकार नहीं लूट की सरकार है. यहां घर को लूटो और दिल्ली में अपने आकाओं को भेजो की नीति है. हर स्तर पर भ्रष्टाचार अराजकता हो रही है.
19 हजार से ज्यादा किसानों की जमीन कुर्क कर ली गई
नड्डा ने आरोप लगाया कि राजस्थान में 24 हजार से ज्यादा महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामले सामने आए हैं. 19 हजार से ज्यादा किसानों की जमीन कुर्क कर ली गई. जबकि गहलोत सरकार किसान कर्ज माफी की बात कहती है. जेपी नड्डा ने कहा कि जिस तरीके से पेपर लीक हुआ युवाओं के साथ बहुत ही बहुत अन्याय हुआ है. युवा ठगा सा महसूस कर रहा है.
जनता का आशीर्वाद चुनाव में भाजपा को मिलेगा
उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता एक मिनट भी प्रदेश सरकार को सहन करने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं इस बात को लेकर कॉन्फिडेंट हूं कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता एकतरफा आशीर्वाद भाजपा को देने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को देश और प्रदेश की जनता ने समझा है. इसके चलते जनता का आशीर्वाद चुनाव में भाजपा को मिलेगा.
1 अगस्त को होगा बड़ा आयोजन
नड्डा ने बताया कि 1 अगस्त को ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ के तहत बड़ा और सफल आयोजन किया जाएगा. कोर कमेटी की बैठक में आने वाली पार्टी की सूचनाओं के बारे में गंभीरता से चर्चा की गई है. आगामी चुनाव रणनीति को अंतिम रूप दिया गया है. इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, जयपुर ग्रामीण राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और दिया कुमारी समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे. नड्ढा ने सभी मोर्चों के पदाधिकारियों से बातचीत की.
.
Tags: BJP chief JP Nadda, Jaipur news, Rajasthan bjp, Rajasthan news, Rajasthan Politics
FIRST PUBLISHED : July 30, 2023, 07:43 IST