राजस्थान PTET एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड– News18 Hindi

नई दिल्ली. Rajasthan PTET Exam 2021 Admit Card: गवर्नमेंट डूंगर कॉलेज, राजस्थान ने 1 सितंबर 2021 को राजस्थान पीटीईटी एडमिट कार्ड 2021 जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट के लिए उपस्थित होंगे, वे पीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ptetraj2021 के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा 8 सितंबर 2021 को आयोजित की जाएगी.
ऐसे डाउनलोड करें राजस्थान PTET एडमिट कार्ड 2021
-पीटीईटी की आधिकारिक साइट ptetraj2021 पर जाएं.
-होम पेज पर उपलब्ध राजस्थान पीटीईटी एडमिट कार्ड 2021 लिंक पर क्लिक करें.
-लॉगिन डिटेल दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें.
-एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
-एडमिट कार्ड की जांच करें और इसे डाउनलोड करें.
राजस्थान पीटीईटी परीक्षा पहले 16 मई, 2021 को आयोजित होने वाली थी, जिसे देश भर में COVID-19 मामलों में वृद्धि के कारण स्थगित कर दिया गया था.
राजस्थान पीटीईटी सरकारी डूंगर कॉलेज, बीकानेर द्वारा आयोजित बी.एड राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है. परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले स्टूडेंट्स राजस्थान में विभिन्न बी.एड संस्थानों में 4 साल के बी.एड प्रोग्राम में दाखिला लेने के लिए एलिजिबल होंगे.
ये भी पढ़ें-
TGT Recruitment 2021 : इस राज्य में टीजीटी शिक्षकों की 6700 ये अधिक वैकेंसी
UP: यूपी में प्राथमिक कक्षाओं के लिए खुले स्कूल, ये सुरक्षा नियम अपनाए गए
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.