Jaipur में चलती e-rickshaw में बड़ी वारदात, अलवर से आया था कारोबारी | Millions of rupees were taken out by cutting the bag in the e-rickshaw

आज तक एक भी वारदात का खुलासा नहीं कर सकी है.
जयपुर
Updated: December 29, 2021 02:10:50 pm
जयपुर
राजधानी के माणक चौक थाना इलाके में बहरोड से खरीदारी करने जयपुर पहुंचे एक व्यापारी की जेब में चीरा लगाकर 1 लाख रुपए चुराने का मामला सामने आया है. इस संबंध में बहरोड निवासी गौरी शंकर सोनी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि 20 दिसंबर को गौरी शंकर सोनी ई रिक्शा में एसएमएस हॉस्पिटल के बाहर से बैठकर खरीदारी करने के लिए बड़ी चौपड़ पहुंचा.

e-rickshaws
ई-रिक्शा में पहले से ही दो आदमी और एक औरत बैठे हुए थे. पीड़ित के ई-रिक्शा में बैठने के बाद ई-रिक्शा में बैठी महिलाएं अपने थैले को इधर-उधर खिसकाने में लगी हुई थी और इसी दौरान पीडित की पेंट की जेब में चीरा लगाकर 1 लाख रुपए नकद चुरा लिए गएA पीड़ित जब बड़ी चौपड़ पर ई-रिक्शा से उतरकर खरीदारी करने के लिए मेहंदी के चौक में पहुंचा तब जाकर उसे उसके साथ हुई वारदात का पता चला. इसके बाद पीड़ित ने बड़ी चौपड़ पहुंच आसपास ई रिक्शा और उसमें बैठी महिला व पुरुषों की तलाश की लेकिन वह कहीं भी नहीं मिले.
इसके बाद पीड़ित ने थाने पहुंच मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है. गौरतलब है कि ई-रिक्शा में लोगों की जेब या बैग में चीरा लगाकर नकदी व जेवरात चुराने कि पूर्व में भी अनेक घटनाएं घटित हो चुकी है. सभी वारदातों में ई-रिक्शा में बैठी हुई महिलाएं व पुरुष शामिल रहे हैं लेकिन पुलिस आज तक एक भी वारदात का खुलासा नहीं कर सकी है.
अगली खबर