Rajasthan
rahul gandhi bharat jodo yatra in rajasthan | राहुल गांधी से भी कठिन है इनकी डगर…मुसाफिर हैं…इन्हें बस चलते जाना है
जयपुरPublished: Dec 15, 2022 01:45:54 pm
साइकिल से 2700 किलोमीटर चल चुके महाराष्ट्र निवासी नितिन बोले..वे गहलोत से मिलना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उनसे हाथापाई की
कई कार्यकर्ता एक-दो जोड़ी कपड़ों में तय कर चुके 2700 किलोमीटर से ज्यादा सफर तय

विकास जैन जयपुर। मुसाफिर हूं यारों…मुझे चलते जाना है..हिंदी फिल्म का यह गाना भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उन यात्रियों पर फिट बैठ रहा है जो राहुल गांधी के साथ कदमताल तो कर रहे हैं, लेकिन उनसे उनकी हर समय दूरी करीब 100 से 200 मीटर दूर रहती है। सुबह से लेकर शाम तक वीवीआईपी हुजूम के बीच इनमें से कई कार्यकर्ता ऐसे हैं, जिनके पास दैनिक दिनचर्या के कामों से लेकर कपड़े बदलने के लिए उनकी धुलाई और अन्य जरूरी कामों की भी परवाह नहीं है।