रात में सड़कों पर घूमने वाले मवेशियों को बांधेंगे रेडियम बेल्ट, हादसों का शिकार होने से होगा बचाव
निशा राठौड़/उदयपुर. रात के समय सड़कों पर घूमने वाले मवेशियों की अक्सर हादसों में मौत होती रहती है. वाहन चालकों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. ऐसे में इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए इनरव्हील क्लब की ओर से अभियान शुरू किया जा रहा है. इसके तहत शहर के सभी प्रमुख मार्गों पर विचरण करने वाले पशुओं के गले में लाल व सफेद रंग का स्मार्ट बेल्ट पहनाया जाएगा.
रेडियम लगा होने की वजह से बेल्ट रोशनी में दूर से चमक उठेगा. इससे हादसों में कमी आएगी. क्लब की प्रेसिडेंट नयना जैन ने बताया कि इस बेल्ट से एक और पहचान भी होगी कि ये पशु सड़क पर विचरण करता है.
बंगाल से शुरू हुई मुहिम, उदयपुर तक पहुंची
नयना जैन ने बताया कि पश्चिमी बंगाल में पन्नालाल गट्टूभाई भंडारी चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से मवेशियों के गले में बेल्ट बांधने को काम शुरू किया गया था. वहां यह मुहिम करीब 10 साल से जारी है. पूरे देश में विस्तार करने के उद्देश्य से अब इसे उदयपुर में शुरू किया जा रहा है. जैन ने बताया कि पहले चरण में 200 मवेशियों को बांधने के लिए बेल्ट उदयपुर पहुंच चुके हैं. इन्हें क्लब की मेंबर और अन्य लोगों के सहयोग से विभिन्न मार्गों में पशुओं के गले में बांधा जाएगा. इसके बाद करीब 5 चरणों में 1 हजार पशुओं को बेल्ट बांधा जाएगा.
उदयपुर शहर में बढ़ रही आवारा पशुओं की संख्या
उदयपुर शहर में लगातार आवारा पशुओं की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. इससे एक्सीडेंट के खतरे भी बढ़ते जा रहे है. वहीं आवारा पशुओं से कई लोग हादसों के शिकार होते है. इसी परेशानी को देखते हुए इनरव्हील क्लब की ओर से अभियान शुरू किया है.
.
Tags: Local18, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : October 25, 2023, 21:52 IST