रिटायर्ड डीजी नवदीप सिंह शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार, रिश्तेदार के घर किया था हंगामा
विष्णु शर्मा.
जयपुर. राजस्थान पुलिस में महानिदेशक के पद से रिटायर हुये आईपीएस नवदीप सिंह (Retired DG Navdeep Singh) को वैशाली नगर पुलिस ने रविवार को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद रिटायर्ड डीजी नवदीप सिंह को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नीरज पाठक के सामने पेश किया. वहां से सिंह को निजी मुचलके पर पाबंद कर छोड़ दिया गया. राजस्थान पुलिस के इतिहास में संभवतया यह पहला मामला है जब डीजी के पद से सेवानिवृत्त हुये किसी अधिकारी को शांतिभंग जैसे मामले में गिरफ्तार किया गया है. देर रात तक पुलिस इस मामले में ज्यादा जानकारी देने से बचती रही. पुलिस ने इस केस को लेकर चुप्पी साधे रखी.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक रिटायर्ड डीजी नवदीप सिंह ने रविवार शाम को वैशाली नगर में अपने ससुराल पक्ष के रिश्तेदार के घर में जबरन घुसने का प्रयास किया था. इस पर उनके रिश्तेदार की तरफ से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी. इसकी शिकायत मिलने पर वैशाली नगर पुलिस वहां पहुंची. उसके बावजूद भी सिंह ने वहां दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया था.
रिश्तेदार से जमीन को लेकर कोई विवाद चल रहा है
इस पर वैशाली नगर पुलिस ने पहले उनको हिरासत में लिया. पुलिस ने उनसे मामले में पूछताछ की. बाद में शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि सिंह का ससुराल पक्ष के रिश्तेदार से जमीन को लेकर कोई विवाद चल रहा है. इसके चलते यह बात इतनी बढ़ गई और सिंह शाम को वहां जा पहुंचे. बाद में उन्हें मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया.
सेवाकाल के दौरान भी नवदीप सिंह काफी चर्चित रहे थे
राजस्थान कैडर के आईपीएस रहे नवदीप सिंह महानिदेशक के पद से सेवानिवृत्त हुये हैं. वे राजस्थान पुलिस में कई अहम पदों पर रह चुके हैं. अपने सेवाकाल के दौरान भी नवदीप सिंह काफी चर्चित रहे थे. रविवार को यह मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. आला अधिकारी पूरे मामले पर पल-पल का अपडेट लेते रहे. लेकिन आखिरकार सिंह को गिरफ्तार करना पड़ा. सिंह की गिरफ्तारी की चर्चा सोशल मीडिया में भी छाई रही. यूजर्स ने उनके व्यवहार को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियायें दी हैं.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Jaipur news, Rajasthan news, Rajasthan police