रिलीज के पहले ही सौ करोड़ी क्लब में शामिल हुई राम चरण की मूवी, ‘गेम चेंजर’ ने बदला बॉक्स ऑफिस का गेम | OTT rights of Ram Charan kiara advani starrer Game Changer sold for Rs 105 crore
साउथ सुपस्टार राम चरण अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गेम चेंजर’ को लेकर लंबे समय से सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी नजर आने वाली हैं। रिलीज डेट आने के पहले ही मूवी ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की कर ली है।
इस्लाम धर्म फॉलो करता है ये फेमस हॉलीवुड एक्टर, रमजान में पढ़ता है कुरान
गेम चेंजर में बॉक्स ऑफिस का गेम
राम चरण की मूवी अभी प्रोडक्शन स्टेज में ही है और इस साल के अंत में सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है। जबकि इसकी रिलीज की आधिकारिक तारीख का इंतजार है, हाल ही में इसके ओटीटी राइट्स को लेकर एक ऑफिशियल अनाउंसमेंट की गई थी। 100 करोड़ी क्लब में एंट्री लेकर मूवी ने बॉक्स ऑफिस का पूरा गेम पलट दिया है।
OTT की ताजा खबरें
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें मूवी के डिजिटल राइट्स भारी कीमत पर बेचे गए हैं। मूवी के डिजिटल राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो ने खरीद लिए हैं। इसे अनाउंस करने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “एक ईमानदार आईएएस अधिकारी शासन के खेल को बदलने के लिए निष्पक्ष चुनावों के माध्यम से राजनीतिक भ्रष्टाचार से लड़ता है।’’ मूवी का राम चरण के तमाम फैंस को बेसब्री से इंतजार कर रहे है। हालांकि अभी इसके रिलीज की डेट सामने नहीं आई है। संभावना है कि ये मूवी सितंबर में रिलीज हो सकती है।