रेप पीड़िता के पिता को आरोपियों ने धमकाया, आहत बुजुर्ग ने दी जान, 3 सगे भाइयों ने किया था गैंगरेप

बाड़मेर. बाड़मेर (Barmer) जिले के ग्रामीण थाना इलाके में एक बार फिर दिल को दहला देने वाली घटना (Heart wrenching incident) सामने आई है. यहां गैंगरेप (Gang rape) के एक आरोपी ने पीड़िता के पिता को इस कदर धमकाया कि वह अवसाद में आ गया और उसने टांके (कुंड) में कूदकर अपनी जान (Suicide) दे दी. घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. बुजुर्ग के शव को कुंड से निकलवाकर कर मेडिकल बोर्ड से उसका पोस्टमार्टम करवाया गया है. बुजुर्ग की बेटी के साथ तीन सगे भाइयों ने गैंगरेप किया था. इसका मामला हाल ही में दर्ज करवाया गया था. पुलिस मामले की जांच में जुटी थी कि इस बीच आरोपियों की धमकियों से त्रस्त पीड़िता के पिता ने आत्महत्या कर ली.
ग्रामीण थाना पुलिस के सब इंस्पेक्टर पुरखाराम ने बताया कि इस संबंध में आत्महत्या करने वाले बुजुर्ग के बेटे ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. अपनी रिपोर्ट में उसने बताया कि कुछ दिन पहले उसकी बहन को भणियाणा निवासी जगमाल सिंह बहला-फुसलाकर ले गया था. उनके साथ जगमाल सिंह और उसके दो भाइयों ने गैंगरेप किया. उसके बाद आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया था.
धमकियों से अवसाद में आ गया था बुजुर्ग
मृतक के बेटे का आरोप है कि गैंगरेप के आरोपी उसके पिता को लगातार जान से मारने की धमकियां दे थे. इससे वे असवाद में आ गये और उन्होंने टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस इस मामले और इससे जुड़े पुराने केस के सभी तथ्यों की गहराई से पड़ताल करने में जुटी है.
पोस्टमास्टर है मुख्य आरोपी
उल्लेखनीय है कि हाल ही में गैंगरेप पीड़िता ने अपनी मां के साथ थाने पहुंचकर इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों में शामिल जगमाल सिंह पोस्टमास्टर का काम करता है. जगमाल का उसके घर आना-जाना था.
तीन सगे भाइयों ने बारी-बारी से किया था रेप
पीड़िता का आरोप है कि अपनी जान पहचान का फायदा उठाकर उसे अपने साथ ले गया. वहां उसने धोखे से उसकी शादी अपने भाई के साथ करवा दी. बाद में जगमाल समेत उसके दो भाइयों ने बारी-बारी से उसके साथ गैंगरेप किया था. युवती की रिपोर्ट के बावजूद अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.
आपके शहर से (बाड़मेर)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Barmer news, Gang Rape, Rajasthan latest news, Rajasthan news