रेमडेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी, 35000 रुपए में बेचते हुये डॉक्टर समेत 2 लोग गिरफ्तार Rajasthan News- Udaipur News- Covid-19- remdesivir-injection black marketing- doctors and medical students arrested


रेमडेसिविर इंजेक्शन कोरोना संक्रमण के उपचार में काम आता है. (सांकेतिक तस्वीर)
Remdesivir-injection black marketing in Udaipur: लेकसिटी उदयपुर में पुलिस ने डिकॉय ऑपेरेशन कर रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुये एक डॉक्टर और एक मेडिकल स्टूडेंट को गिरफ्तार किया है.
रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी को लेकर पुलिस को सूचना मिल रही थी. ऐसे में इस मामले के खुलासे के लिए डिकॉय ऑपरेशन प्लान किया गया. पुलिस का एक जवान बोगस ग्राहक बनकर इंजेक्शन की तलाश में जुट गया. इस दौरान 2 डॉक्टर से उसका संपर्क हुआ. उन्होंने इंजेक्शन उपलब्ध कराने की बात कही. रुपयों के लेन-देन को लेकर हुई बातचीत में 2 इंजेक्शन लेने पर प्रति इंजेक्शन 35000 रुपए की मांग की गई. बोगस ग्राहक बनकर पहुंचे जवान से आरोपी डॉक्टर्स ने कहा कि सिर्फ एक इंजेक्शन लेने पर 35000 रुपए से भी ज्यादा राशि देनी पड़ेगी.
एकलिंगपुरा चौराहे पर की गई कार्रवाई
उसके बाद बुधवार को उदयपुर के एकलिंगपुरा चौराहे पर इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. बोगस ग्राहक बन कर गए पुलिस के जवान ने इंजेक्शन लेने के दौरान आस-पास मौजूद टीम को इशारा किया गया तो उसने तत्काल दबिश देकर डॉक्टर मोहम्मद आमिर खान और मोहित पाटीदार को गिरफ्तार कर लिया. उनके कब्जे से इंजेक्शन भी बरामद किया गया. मोहित पाटीदार एमबीबीएस सेकंड ईयर का स्टूडेंट है. दोनों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. अब यह पता लगाया जा रहा है कि इनके द्वारा इंजेक्शन कहां से लाए गए और अब तक कितनी कालाबाजारी ये आरोपी कर चुके हैं.