‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का डिलीटेड सीन, आलिया भट्ट के पैर पकड़कर रोते दिखे रणवीर सिंह, देखकर भड़के फैन
मुंबईः करण जौहर की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो दर्शकों ने इस पर भर-भरकर प्यार लुटाया. लेकिन, सनी देओल की गदर 2 और अक्षय कुमार-पंकज त्रिपाठी की ओएमजी 2 के रिलीज होते ही फैंस के बीच रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म का क्रेज कम होने लगा. आलिया भट्ट, रणवीर सिंह की फिल्म के रिलीज होने के बाद करण जौहर ने फिल्म को लेकर एक खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि फिल्म की लेंथ को थोड़ा छोटा रखने के लिए एडिट टेबल पर उन्हें फिल्म से जुड़े कई त्याग करने पड़े. अब धर्मा प्रोडक्शन्स ने यूट्यूब पर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का एक डिलीटेड सीन शेयर करके दर्शकों के बीच हलचल पैदा कर दी है.
फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है. इस बीच, ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को जो डिलीटेड सीन शेयर किया गया है, उसे देखकर लग रहा है जैसे करण जौहर और उनकी टीम ने काफी मुश्किलों के बाद इसे फिल्म से हटाने का फैसला लिया होगा, क्योंकि यह बेहद शानदार है. तभी तो, फिल्म से इस सीन को हटाए जाने को लेकर सोशल मीडिया यूजर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
डिलीट किया गया रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का ये सीन करीब 3 मिनट का है. जिसमें रॉकी (रणवीर सिंह) अपने घर की बालकनी में है और नाराज रानी (आलिया भट्ट) कॉल करता है. जैसे ही रानी बालकनी की खिड़की खोलती है, रॉकी उसके पैर पकड़ लेता है और उससे माफी मांगता है. रानी अपना पैर छुड़ाने की कोशिश करती है, लेकिन रॉकी उसके पैर छोड़ने से मना कर देता है और रोने लगता है. रॉकी के आंसू देखकर रानी से भी नहीं रहा जाता और वह उसे माफ कर देती है.
सीन एक ही समय पर रोमांटिक, फनी और इमोशनल सारे भाव से भरा होता है, जिसे देखने के बाद लोग इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से रणवीर-आलिया के इस सीन को हटाए जाने से अब फैंस काफी निराश हैं. यूजर सोशल मीडिया पर इसे लेकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. फिल्म देख चुके दर्शकों का कहना है कि ये इस फिल्म का बेस्ट सीन है, इसे सिनेमाघरों में दिखाया जाना चाहिए था.
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘ये इस फिल्म का बेस्ट सीन है.’ वहीं एक और ने लिखा- ‘पता नहीं क्यों, फिल्मों से अच्छे सीन ही काट दिए जाते हैं.’ बता दें, करण जौहर के निर्देशन में बनी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जिसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ ही जया बच्चन, धर्मेंद्र और शबाना आजमी जैसे स्टार्स भी अहम रोल में दिखाई दिए थे.
.
Tags: Alia Bhatt, Bollywood, Karan johar, Ranveer Singh
FIRST PUBLISHED : September 15, 2023, 10:15 IST