Entertainment

लंदन की सड़क पर खड़ी थी शाहरुख खान की हीरोइन, आते-जाते लोगों ने समझ लिया ‘भिखारी’, फेंकने लगे चिल्लर

मुंबईः तापसी पन्नू साउथ सिनेमा ही नहीं, बॉलीवुड दर्शकों के बीच भी अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रही हैं. पिछले कुछ सालों में उन्होंने बैक टू बैक बेहतरीन फिल्मों में काम किया और अपने काम से लोगों को अपना फैन बनाया. तापसी अब शाहरुख खान, विक्की कौशल स्टारर ‘डंकी’ में नजर आने वाली हैं. फिल्म में तापसी एक पंजाबी लड़की का किरदार निभाती नजर आएंगी, जिसे कुश्ती के दांव-पेंच भी आते हैं. अब एक्ट्रेस ने हाल ही में फिल्म में अपने रोल को खुलकर बात की और इसके साथ ही उन्होंने फिल्म से जुड़े अपने एक्सपीरियंस शेयर किए. इसके अलावा तापसी ने खुद से जुड़ा एक मजेदार किस्सा भी बताया.

फिल्म के प्रमोशनल इवेंट के दौरान तापसी की एक तस्वीर दिखाई जाती है. इस तस्वीर में तापसी पन्नू लंदन की सड़कों पर स्टेच्यू बनकर खड़ी हैं. फोटो देखते ही तापसी को इससे जुड़ी एक मजेदार कहानी याद आ जाती है, जिसे उन्होंने शेयर किया. तापसी बताती हैं कि इस तस्वीर से जुड़ा एक बेहद यादगार पल है. जिसके बारे में वह बताना चाहती हैं और इतना कहते ही अभिनेत्री ने इस तस्वीर से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाना शुरू कर दिया.

फिर अभिनेत्री ने कहा- ‘मैं बता दूं कि इस फोटो में जो स्टेच्यू बनी नजर आ रही है, वो मैं ही हूं. वहां के सर्किट में मुझे तैयार करके खड़ा करवा दिया गया था. फोटो में मैं एक पेटी के ऊपर खड़ी हूं और इस दौरान उस पेटी खोलकर रखा गया था, ताकि मुझे पैसे मिलते रहें. मैं वहां लिविंग स्टेच्यू बनकर खड़ी थी. कैमरा रोल हो रहा था, लेकिन वहां से गुजर रहे लोगों को पता नहीं था कि यहां शूटिंग चल रही है. लोगों को लगा मैं भिखारी हूं और उन्होंने सच में आकर पैसे डालना शुरू कर दिया.’

Taapsee pannu, Taapsee pannu mistaken as beggar, Taapsee pannu upcoming film, taapsee pannu film dunki, Taapsee pannu london street, actress mistaken as beggar, Taapsee pannu shah rukh khan fil, dunki release date, rajkuamr hirani, taapsee pannu interivew, dunky release, Taapsee pannu movies, Taapsee pannu upcoming movie, Taapsee pannu top 5 movies, Taapsee pannu instagram, Taapsee pannu news in hindi, Taapsee pannu movies

तापसी पन्नू डंकी में नजर आएंगी. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @taapsee)

तापसी ने आगे कहा- ‘क्योंकि, हम सब इस बात को लेकर डरे हुए थे कि अगर लोगों को पता चला कि यहां शूटिंग चल रही है तो वह डर सकते हैं या फिर भीड़ इकट्ठा हो सकती है. तो किसी को इसके बारे में नहीं बताया गया. यानी किसी को कानों कान इसकी खबर नहीं लगी कि यहां शूटिंग हो रही है. मुझे लगता है उस दिन कुछ पाउंड तो मैंने कमा ही लिए थे.’ इस पर शाहरुख खान भी मजेदार जवाब देते हैं और कहते हैं- ‘बेशक, इससे प्रोड्यूसर भी काफी खुश हुए होंगे. हमारा लंदन शेड्यूल ही उन्हीं पैसों से निकला है.’

Tags: Entertainment, Shah rukh khan, Taapsee Pannu

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj