लक्खी मेले में जा रहे हैं खाटूश्याम जी दरबार, तो रूकिए…21 घंटे के लिए बंद रहेंगे कपाट, जान लें तिथि

राहुल मनोहर/सीकर:- अगर आप इन दिनों विश्व प्रसिद्ध कलयुग के अवतार बाबा श्याम के दर्शनों के लिए आने वाले हैं, तो यह खबर आपके लिए है. बाबा श्याम के गर्भ गृह के कपाट वार्षिक फाल्गुन लक्खी मेले के पहले और दूसरे दिन कई घंटो के लिए बंद रहने वाला है. श्री श्याम मंदिर कमेटी ने पत्र जारी कर इसकी सूचना दी है. मन्दिर में विशेष पूजा व तिलक के चलते लगभग 21 घंटे के लिए खाटूश्यामजी के दर्शन बंद रहेंगे.
श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि 12 मार्च यानि मंगलवार को श्री श्याम प्रभु की विशेष पूजा व तिलक होने के कारण 11 मार्च सोमवार रात 10 बजे से 12 मार्च मंगलवार शाम 6 बजे तक बाबा शाम के गर्भ गृह के कपाट बंद रहेंगे, जिस कारण श्रद्धालु श्याम के दर्शन नहीं कर पाएंगे. मंदिर कमेटी ने पत्र जारी कर सभी श्याम श्रद्धालुओं से मंदिर के कपाट खुलने के बाद श्याम के दर्शन के लिए आने का अनुरोध किया है.
अमावस्या के चलते बाबा का होगा श्रृंगार
गौरतलब है कि 10 मार्च को अमावस है. अमावस के बाद हर बार बाबा खाटूश्याम का तिलक श्रृंगार व विशेष पूजा की जाती है. इस विशेष पूजा-अर्चना में कई घंटे का समय लगता है. इसके साथ ही मेले के अवसर पर भी बाबा को मनमोहन तरीके से दिल्ली, कोलकाता सहित अनेक जगहों से लाए गए सतरंगी फूलों से सजाया जाता है.
नोट:- नागभट्ट को आया सपना..महादेव ने दिया ये आदेश, अफगानों से जुड़ा है इस मंदिर का इतिहास
मेले में उमड़ेगी लाखों की भीड़
बाबा श्याम का फाल्गुन वार्षिक लक्खी मेला 11 मार्च से शुरू होने वाला है, जो 21 मार्च को समाप्त होगा. इसके अलावा 20 मार्च को फाल्गुन एकादशी के अवसर पर बाबा श्याम का धूमधाम के साथ जन्मदिन मनाया जाएगा. इस फाल्गुन लक्खी मेले में हर बार लाखों की संख्या में भीड़ उमड़ती है. इस बार भी मेले में 30 से 35 लाख श्रद्धालुओं के खाटू नगरी में आने का अनुमान है.
.
Tags: Khatu Shyam, Local18, Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : March 8, 2024, 13:29 IST