लक्ष्य से भटके अफसरों का होमवर्क चैक करेगी सरकार | Government will check homework, officers who have strayed from target

15 दिन नहीं होगा प्रशासन शहरों के संग अभियान
जयपुर
Published: December 27, 2021 11:37:09 pm
जयपुर। प्रशासन शहरों के संग अभियान 15 दिन (1 से 15 जनवरी तक) नहीं होगा। सरकार इस दौरान अब तक अभियान में हुए काम का होमवर्क चैक करेगी। इसी आधार पर अभियान के आगे की रूपरेखा तय होगी। सरकार अभियान के तहत मौजूदा काम से खुश नहीं है, इसलिए अभियान के फॉर्मेट में फेरबदल हो सकता है। इसमें तय किया जाएगा कि किस तरह दस लाख पट्टे हासिल करने का लक्ष्य हासिल किया जा सके। नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने इस संबंध में सभी 213 निकायों से हिसाब मांग लिया है। अफसरों की टीम 32 शहरों के दौरे पर रहेगी। इसी प्रक्रिया के बाद अभियान का दूसरा चरण 16 जनवरी से शुरू होगा। प्रदेश में अभी तक करीब 1.41 लाख पट्टे ही जारी किए जा सके हैं।
लंबित मामलों को भूले, जो सरल वे ही काम हो रहे

लक्ष्य से भटके अफसरों का होमवर्क चैक करेगी सरकार
इसकी मांगा हिसाब
1. कृषि भूमि पर कितने पट्टे जारी किए
2. धारा 69 ए के तहत दिए पट्टे
3. लीज होल्ड से फ्री होल्ड किए गए पट्टे
4. कच्ची बस्त्यिों में पट्टे
5. उपविभाजन, पुनर्गठन, भूउपयोग परिवर्तन
6. व्यावसायिक व संस्थानिक प्रायोजनार्थ
7. भवन मानचित्र व नाम हस्तांतरण
8. सिवायचक भूमि का स्थानीय निकाय को हस्तांतरण
यह दी एडवाइजरी -स्थानीय जनप्रतिनिधि, विधायक, मंत्री, सभापति, पार्षद
-व्यापार मण्डल, गैर सरकारी संगठन, लायन्स क्लब सहित अन्य संगठन।
-नगरीय निकायों के अधिकारी, कर्मचारी
-स्थानीय निकाय स्वीकृत स्टॉफ की पूरी उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे।
-यदि अतिरिक्त स्टॉफ (सहायक नगर नियोजक, कनिष्ठ अभियंता, अरबन प्लानर, प्रारूपकार) की जरूरत है तो तत्काल कांट्रेक्ट (संविदा) पर रखा जा सकेगा।
-अभियान के लिए दी गई छूट, रियायतों की जानकारी के लिए शहरों में विभिन्न स्थानों पर प्रचार।
फैक्ट फाइल
-1.41 लाख पट्टे अब तक जारी
-610 करोड़ रुपए का राजस्व मिला
-10 लाख पट्टे जारी करने का है लक्ष्य
अगली खबर