Rajasthan

लाल चींटी के अंडे असम में इतने फेमस क्यों हैं? बोहाग बिहू पर बनती है ये खास डिश, जानें तरीका

तूलिका देवी/असम. असमी व्यंजनों में कई तरह की सब्जियों और गैर-शाकाहारी चीजों का प्रयोग किया जाता है. वहीं, कुछ बाहरी प्रभावों के कारण असमी जनजातीय व्यंजन मुख्य रूप से विभिन्न तरह की देसी शैलियों और चीजों का एक मेलजोल है. असम के स्थानीय निवासी सामुदायिक जलसों में कबूतर, बत्तख आदि का मांस खाते हैं, लेकिन कुछ ऐसे खास अवसर होते हैं जब कीड़ों का व्यंजन आवश्यक रूप से बनाया जाता है. पोलू (रेशम का कीड़ा) और अमरोली पोरुआर तुप (लाल चींटी के अंडे) से बने व्यंजन असम के कई आदिवासी समुदाय के लोगों में लोकप्रिय हैं. विशेषकर बोहग बिहू पर्व ( फसल कटने और अप्रैल के महीने में मनाया जाने वाला) के मौके पर कई समुदाय ‘अमरोली पोरुआर तुप’ या लाल चींटी के अंडे के व्यंजन बनाते हैं. इसे घर में ही परंपरागत तरीके से तैयार शराब (हाज) के साथ खाते हैं.

बता दें कि रोंगाली बिहू/बोहाग बिहू के मौके पर लाल चींटी के अंडे पेड़ों से इकट्ठे किए जाते हैं. यह चींटी विशेषकर आम और कटहल के पेड़ों पर मिलती है. यह पत्तों का सुंदर सा घोंसला बनाकर उसके अंदर रहती है और अंडे देती है. मॉनसून के पहले और विशेषकर वसंत के मौसम में ये लाल चीटियों भारी मात्रा में अंडे देती हैं, जो देखने में चावल के दाने की तरह ही होते हैं. इनका रंग भी सफेद होता है. इन अंडों को लाल चीटियों के साथ ही बड़ी कुशलता से घोंसले से निकालकर इकट्ठा किया जाता है. ऐसा करते वक्‍त काफी सावधानी बरती जाती है. दरअसल लाल चीटियों के बारे में कहा जाता है कि वे बहुत ही सतर्क होती हैं और अपने दुश्मनों पर हमले के लिए जानी जाती हैं. यह काटते समय अपनी पीठ में जमा अम्लीय द्रव को दुश्मनों पर छोड़ती हैं, जो कि काफी दर्द पैदा करता है.

अहोम और ऊपरी असम में है मशहूर
खासकर अहोम और ऊपरी असम में रहने वाले दूसरे जनजातीय समुदाय के लोग लाल चींटी के अंडे के व्यंजन बनाते और खाते हैं. यह डिश खाने में खट्टी और स्वादिष्ट होती है. ऐसा माना जाता है कि इसमें काफा ज्‍यादा पोषक तत्व होते हैं. साथ ही जिनको खट्टा स्वाद पसंद नहीं होता, वह इस व्यंजन को बनाने से पहले चींटी को निकालकर फेंक सकते हैं. जानकारों के मुताबिक, आम के पेड़ से इकट्ठा किए जाने वाले ‘अमरोली पोरुआर तुप’ को गुणवत्ता की दृष्टि से सबसे अच्छा माना जाता है. जबकि लाल चींटी के अंडे प्रोटीन का बहुत ही बड़ा स्रोत है. इसके अलावा इसमें आयरन, कैल्शियम और विटामिन B12 भी पाया जाता है. ऐसा माना जाता है कि यह डिश कुछ विशेष तरह की बीमारियों से बचाती है और यह स्वास्थ्य के लिए अच्छी होती है.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

दिल्ली-एनसीआर

  • दिल्ली: कनॉट प्लेस में यहां मिलता है एक से बढ़कर एक पान, जरूर करें ट्राई

    दिल्ली: कनॉट प्लेस में यहां मिलता है एक से बढ़कर एक पान, जरूर करें ट्राई

  • CM केजरीवाल और LG सक्सेना ने मिलकर किया IP यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का उद्घाटन, शुरू हुई 'क्रेडिट की राजनीति'

    CM केजरीवाल और LG सक्सेना ने मिलकर किया IP यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का उद्घाटन, शुरू हुई ‘क्रेडिट की राजनीति’

  • अब ब्रिटेन दौरे पर जा सकेंगी दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना, केंद्र सरकार ने कोर्ट को दी जानकारी

    अब ब्रिटेन दौरे पर जा सकेंगी दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना, केंद्र सरकार ने कोर्ट को दी जानकारी

  • हेल्प-हेल्प की आवाज, दूत की तरह पहुंची PCR की टीम और CPR देकर बचाई महिला जान, जानिए मामला

    हेल्प-हेल्प की आवाज, दूत की तरह पहुंची PCR की टीम और CPR देकर बचाई महिला जान, जानिए मामला

  • बंगले पर विवाद: राघव चड्ढा को देना था 'टाइप-5' आवास पर दे दिया 'टाइप-7', अब कैंसिल किया तो कोर्ट पहुंचे AAP सांसद

    बंगले पर विवाद: राघव चड्ढा को देना था ‘टाइप-5’ आवास पर दे दिया ‘टाइप-7’, अब कैंसिल किया तो कोर्ट पहुंचे AAP सांसद

  • मनीष सिसोदिया से 103 दिन बाद मिलीं बीमार पत्नी सीमा, कहा- आज भी वही तेवर, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

    मनीष सिसोदिया से 103 दिन बाद मिलीं बीमार पत्नी सीमा, कहा- आज भी वही तेवर, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

  • DU, JNU, BHU में एडमिशन के लिए CUET 2023 में कितने नंबर चाहिए?

    DU, JNU, BHU में एडमिशन के लिए CUET 2023 में कितने नंबर चाहिए?

  • घर-ऑफिस को देना चाहते हैं खास लुक तो पहुंचें इस जगह, सिर्फ 10 रुपये में खरीद सकते हैं पौधे

    घर-ऑफिस को देना चाहते हैं खास लुक तो पहुंचें इस जगह, सिर्फ 10 रुपये में खरीद सकते हैं पौधे

  • सावधान! नारियल पानी पीने के शौकीन जरूर पढ़ें ये खबर, दुकानदार समीर गिरफ्तार

    सावधान! नारियल पानी पीने के शौकीन जरूर पढ़ें ये खबर, दुकानदार समीर गिरफ्तार

  • दिल्ली के इस मार्केट में सस्ते में मिलेंगे ताजे फल, 300 से ज्यादा दुकानें हैं मौजूद

    दिल्ली के इस मार्केट में सस्ते में मिलेंगे ताजे फल, 300 से ज्यादा दुकानें हैं मौजूद

  • सोने की तस्करी के लिए अपनाया ये अजीब पैंतरा, दिल्ली एयरपोर्ट के अफसरों ने ऐसे पकड़ा

    सोने की तस्करी के लिए अपनाया ये अजीब पैंतरा, दिल्ली एयरपोर्ट के अफसरों ने ऐसे पकड़ा

दिल्ली-एनसीआर

‘अमरोली पोरुआर तुप’ बनाने की विधि
किसी भी दूसरे असमी व्यंजन की तरह इसे भी लकड़ी की आग पर पकाया जाता है. इसमें मसाला और तेल कम मिलाया जाता है. वहीं, इसका स्वाद काफी कड़ा होता है. बनाते समय रखा जाता इन बातों का ध्‍यान….
>>एक बर्तन में तेल गर्म करें और इसमें कटे हुए प्याज डालकर इसे तब तक भूनें जब तक यह हल्के भूरे रंग का न हो जाए.
>>अब इसमें लाल चींटी के अंडे/अमरोली तुप को डालें _
>>हल्दी, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डालें. इसे चलाते रहें और फ्राई करें.
>>हरी मिर्च और नामक डालें. इसे ढक दें और अगले पांच मिनट तक हल्की आंच पर पकने दें.
>>अगर आप सिर्फ चींटी के अंडे को पका रहे हैं तो इसमें अंडे और टमाटर डालें.
>>अब इसमें गरम मसाला डालें और दो मिनट तक मिलाने और फ्राई करने के बाद इसे गैस से उतार लें. अब यह गरमा गरम खाने के लिए तैयार है.
>>आप चाहें तो इसे स्टार्टर या फिर सहायक डिश के रूप में चावल के साथ खा सकते हैं.

Tags: Assam, Food 18, Food Recipe, Weird news

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj