Entertainment

‘लियो’ एक्ट्रेस तृषा पर नेता जी ने उठाई अंगुली, दिया विवादित बयान, आगबबूला हुईं हसीना, बोलीं- लीगल एक्शन लूंगी

नई दिल्ली. साल 2023 में पर्दे पर फिल्म ‘लियो’ में साउथ सुपरस्टार विजय के साथ नजर आई थी. फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन्स देखने को मिले. इस फिल्म से एक्ट्रेस तृषा कृष्णन ने खास जगह बनाई और लोगों के दिलों पर छा गईं. तृषा पर हाल ही में एआईएडीएमके के एक नेता जी ने विवादित बयान दिए, जिसके बाद वह गुस्से से लाल हो गई हैं. उन्होंने इशारा किया है कि चुप बैठने वाली नहीं है क्योंकि वो एक्शन लेने वाली हैं.

तृषा कृष्णन अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में बनी रहती हैं. हाल ही में एआईएडीएमके राजनीतिक पार्टी के पूर्व नेता एवी राजू ने में तृषा के खिलाफ विवादित बयान दिया, जिसके बाद गुस्से से तमतमाई एक्ट्रेस एआईएडीएमके राजनीतिक पार्टी के पूर्व नेता एवी राजू के खिलाफ लीगल एक्शन लेने के प्लान में हैं. क्या है मामला चलिए आपको बताते हैं…

कैसे शुरू हुआ मामला
दरअसल, ये मामला तब शुरू हुआ जब एआईएडीएमके पार्टी से निष्कासन के बाद एक्ट्रेस को लेकर एवी राजू ने बयान दिया. उन्होंने कहा था, ‘अदाकारा को एक विधायक के रिसॉर्ट पर बुलाया गया था, जिसके लिए उन्हें एक मोटी रकम भी दी गई’. इस तरह से एवी राजू ने तृषा पर गंभीर आरोप लगाया है. नेता जी के इस बयान के बाद सिनेमा जगत में हडकंप मच गया है.

Trisha, Trisha tweet, Trisha Krishnan On AIADMK Leader AV Raju, Trisha threatens legal action against AIADMK member, AIADMK member disgusting comments on Trisha, Trisha tweet, All India Anna Dravida Munnetra Kazhagam, Trisha, Trisha AV Raju, AV Raju comments against Trisha, Trisha legal action, Trisha Mansoor Ali Khan, Trisha films, Trisha best films, AV Raju, AV Raju AIADMK, AV Raju apologises to Trisha

तृषा का ट्वीट.

तृषा ने ऐसे किया रिएक्ट
एवी राजू के बयान पर गुस्सा जाहिर करते हुए तृषा ने लिखा है- ‘निम्न जीवन और घृणित इंसानों को बार-बार देखना उससे भी कई ज्यादा घिनौना है, जो ध्यान पाने के लिए किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं. निश्चित रहें, आवश्यक और गंभीर कार्रवाई की जाएगी. अब जो कुछ भी कहने और करने की आश्यकता होगी, वह मेरी तरफ से सिर्फ कानूनी विभाग करेगा.

साउथ के इस डायरेक्टर ने व्यक्त की नाराजगी
तृषा कृष्णन ने एवी राजू का नाम लिए बिना उनकी कड़ी चेतावनी दे डाली है. सिर्फ इतना ही नहीं साउथ सिनेमा के डायरेक्टर चेरण ने भी एवी राजू के बयान पर नाराजगी व्यक्त की है और राजनेता के बयान के बेबुनियाद बताया है.

Tags: Entertainment news., South Actress

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj