लोकसभा चुनाव: प्रधानमंत्री आवास पर बड़ी बैठक खत्म, अमित शाह-जेपी नड्डा पहुंचे पार्टी मुख्यालय, विभिन्न राज्यों की कोर कमेटी के साथ मंथन!
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रधानमंत्री आवास पर भाजपा की बड़ी बैठक खत्म हो गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मौजूद रहे.
बताया जा रहा है कि तीनों नेताओ की इस उच्चस्तरीय बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों और रणनीति के साथ ही बची हुई सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर भी चर्चा हुई हो.
पार्टी सूत्रों की मानें तो इस बैठक के समापन के बाद जेपी नड्डा और अमित शाह पार्टी मुख्यालय पहुंचे. उसके बाद विभिन्न राज्यों की कोर कमेटी के नेताओं के साथ भी बैठक कर रहे हैं.
सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के दोनों आला नेता कर्नाटक, केरल, सिक्किम, राजस्थान और ओडिशा सहित अन्य कई राज्यों के कोर कमेटी के नेताओं के साथ बैठक कर उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा कर सकते हैं.
आपको बता दें कि अमित शाह और जेपी नड्डा ने सोमवार को भी देर रात तक विभिन्न राज्यों की कोर कमेटी के नेताओं संग बैठक कर उम्मीदवारों के नाम पर राज्यवार चर्चा की थी.
.
Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Amit shah, BJP, Loksabha Election 2024, MP Narendra Modi
FIRST PUBLISHED : March 20, 2024, 01:25 IST