लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिलेगी कितनी सीटें, राहुल गांधी ने किया यह बड़ा दावा, कहा- कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को…

गाजियाबाद. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को चुनावी बॉण्ड योजना को ‘दुनिया की सबसे बड़ी वसूली योजना’ करार दिया और आरोप लगाया कि केन्द्र की सरकार ‘भ्रष्टाचार के चैंपियन’ हैं. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने यह दावा भी किया कि इस लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 150 सीट तक सिमट जाएगी. राहुल गांधी ने कहा कि यह विचारधारा का चुनाव है. एक तरफ आरएसएस-भाजपा संविधान और लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. दूसरी तरफ, विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) उसको बचाने में लगा है.
उन्होंने दावा किया कि इस चुनाव में बेरोजगारी, महंगाई, भागीदारी जैसे कुछ प्रमुख मुद्दे हैं, लेकिन भाजपा 24 घंटे लोगों को गुमराह करने में लगी रहती है. राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा के लोग मुद्दों के बारे में बात नहीं करते हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हालिया साक्षात्कार का हवाला देते हुए कहा कहा कि यह साक्षात्कार ‘स्क्रिपटेड (पहले से तैयार)’ और एक ‘फ्लॉप शो’ था.
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनावी बॉण्ड योजना राजनीति को साफ करने के लिए लायी गई थी. अगर ऐसा है तो उच्चतम न्यायालय ने इसे रद्द क्यों किया? उन्होंने सवाल किया कि सैकड़ों करोड़ रुपये का चंदा देने वालों के नाम क्यों छुपाए गए, चंदा देने की तारीखें क्यों छुपाई गई? कांग्रेस नेता ने दावा किया है कि कंपनियों को ठेके मिलते हैं और फिर वही कंपनियां भाजपा को चंदा देती हैं. जांच एजेंसियां पहले कंपनियों पर छापेमारी करती हैं और फिर जाच शुरू होने के 10-15 दिन बाद वही कंपनियां भाजपा को चंदा देती हैं. भाजपा को चंदा मिलने के बाद कंपनियों की जांच बंद हो जाती है.
राहुल ने बताया, कांग्रेस और सपा करेंगे अच्छा प्रदर्शन
उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावी बॉण्ड योजना दुनिया की सबसे बड़ी वसूली योजना है. प्रधानमंत्री चाहे भी कितनी भी सफाई दे दें, पूरा देश जानता है कि प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार के चैंपियन हैं. यह पूछे जाने पर कि उन्हें कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के गठबंधन को कितनी सीटें मिलने की उम्मीद है, राहुल गांधी ने कहा कि वह सीट को लेकर अनुमान नहीं लगाते, लेकिन इतना जरूर कह सकते हैं कि उत्तर प्रदेश में सपा और कांग्रेस के गठबंधन का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहेगा. उन्होंने कहा कि 15-20 दिन पहले लग रहा था कि भाजपा को 180 सीटें मिलेंगी, लेकिन अब लग रहा है कि वह 150 सीट तक ही जाएगी. हर राज्य से हमें रिपोर्ट मिल रही है कि हमारी स्थिति मजबूत हो रही है और भाजपा के खिलाफ अदृश्य लहर (अंडर करंट) है. उन्होंने कहा कि जहां तक उत्तर प्रदेश में गठबंधन की बात है तो हमारा गठबंधन बहुत शक्तिशाली है. हमारा प्रदर्शन बहुत अच्छा होगा.
गरीबी को झटके में नहीं मिटाया जा सकता: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने दावा किया कि गरीबी को एक झटके में नहीं मिटाया जा सकता, लेकिन उसे गहरी चोट पहुंचाई जा सकती है. देश में गरीबी का एक बड़ा कारण यह है कि नरेन्द्र मोदी जी ने देश का पूरा धन कुछ चुनिंदा लोगों को दे दिया है. उन्होंने कहा, ‘इसलिए हम जातिगत जनगणना कराएंगे, गरीब महिलाओं को सालाना एक लाख रुपये देंगे, युवाओं को ‘अप्रेंटिसशिप’ (प्रशिक्षुता) का अधिकार भी हम देने जा रहे हैं. किसान सही एमएसपी, कर्ज माफी की मांग कर रहा है. हम एमएसपी की कानूनी गारंटी देंगे और किसानों का कर्ज भी माफ करेंगे.’
बदलाव की हवा चल रही है: अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि बदलाव की हवा चल रही है और उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद से गाजीपुर तक भाजपा का सफाया होने जा रहा है. राहुल गांधी के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने यह भी कहा कि ‘एनडीए’ (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) को ‘पीडीए’ (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) हराएगा. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि मतों का विभाजन न होने दें और अपने बूथ की चौकीदारी करें ताकि भाजपा का सफाया सुनिश्चित हो सके. यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद से लेकर गाजीपुर तक भाजपा का सफाया होने जा रहा है… बदलाव की हवा चल रही है. भाजपा की हर बात झूठी निकली. न किसान की आय दोगुनी हुई, न युवाओं को रोजगार मिला. विकास के वादे भी अधूरे हैं. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनावी बॉण्ड ने इनकी पोल खोल दी है. भाजपा भ्रष्टाचारियों का गोदाम बन गई है. उन्होंने कहा, ‘गठबंधन एक नयी उम्मीद है. जिस दिन देश का किसान खुश हो जाएगा, उन्हें सही एमएसपी मिलेगी और उनकी आय बढ़ेगी, उस दिन से गरीबी खत्म होने लगेगी.
यादव ने कहा कि जातिगत जनगणना भी एक जरूरी कदम है, क्योंकि इससे सामाजिक न्याय होगा और लोगों को मान-सम्मान मिलेगा. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच समझौते के बाद राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने पहली बार संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. इससे पहले दोनों नेताओं ने 2017 के विधानसभा चुनाव के समय साझा प्रेस वार्ता की थी. उत्तर प्रदेश में लोकसभा की कुल 80 सीट हैं. इनमें कांग्रेस 17 और समाजवादी पार्टी और कुछ अन्य सहयोगी दल 63 सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं. लोकसभा चुनाव के सात चरणों के मतदान का पहला चरण 19 अप्रैल को है. मतगणना चार जून को होगी.
.
Tags: Akhilesh yadav, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Rahul gandhi
FIRST PUBLISHED : April 17, 2024, 18:26 IST