वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की रेस में कौन से 20 खिलाड़ी, एक्सपर्ट और फैंस में मतभेद, पंत को…

नई दिल्ली. टीम इंडिया (Team India) नए साल पर नई चुनौती के लिए तैयार है. बीसीसीआई (BCCI) ने भी इसके लिए कमर कस ली है. रविवार 1 जनवरी को हुई रिव्यू मीटिंग में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) को लेकर खास प्लान तैयार किया गया. इसके मुताबिक टूर्नामेंट के लिए 20 खिलाड़ियों का एक पूल बनाया जाएगा और इन्हें लगातार मौके दिए जाएंगे. साथ ही आईपीएल के दौरान उनके वर्कलोड को भी ध्यान में रखा जाएगा, ताकि वे चोट से दूर रहे हैं. बोर्ड ने जैसे ही 20 खिलाड़ियों की बात की, एक्सपर्ट से लेकर फैंस तक उन खिलाड़ियों के नाम सोशल मीडिया पर शेयर करने लगे, जो टीम में जगह बना सकते हैं. हालांकि कई नामों को लेकर मतभेद भी है.
कॉमेंटेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट हर्षा भोगले ने 20 की जगह 21 खिलाड़ियों का शेयर किया. इसके अलावा उन्होंने अन्य 2 खिलाड़ियों के रूप में मप्र के बैटर रजत पाटीदार और जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को चुना. उन्होंने टीम में बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत के अलावा ईशान किशन और संजू सैमसन को जगह दी है. मालूम हो कि पंत का पिछले दिनों एक्सीडेंट हुआ है और उनकी रिकवरी में लंबा समय लग सकता है. इसके अलावा अभी चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी उन्होंने टीम में शामिल किया है.
कई सारे नाम एक से
एक्सपर्ट से लेकर फैंस तक जो टीम चुन रहे हैं, उनमें बहुत सारे नाम एक से हैं. इनमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन शामिल हैं. वहीं ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, रवि बिश्नोई को लेकर मतभेद हैं. इनमें से कई को भोगले की टीम में जगह नहीं मिली है. मालूम हो कि भारतीय टीम को लंबे समय से वर्ल्ड कप ट्रॉफी का इंतजार है. टीम ने अंतिम बार 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप जीता था. पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो भारतीय टीम सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई थी.
वर्ल्ड कप के लिए भारत के 20 खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार! 7 की जगह पक्की, इनका कट सकता है पत्ता
हर्षा भोगले की टीम
रोहित शर्मा, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर. 2 अन्य हैं रजत पाटीदार और उमरान मलिक.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BCCI, Rishabh Pant, Rohit sharma, Team india, World cup, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : January 02, 2023, 10:24 IST