7 दिन में 2 खिताब…चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टी20 लीग में भी भारत चैंपियन, इस बार सचिन-युवराज ने किया कमाल

Last Updated:March 17, 2025, 01:34 IST
भारत को पिछले 7 दिन के भीतर 2 खिताबी जीत मिली है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने एक सप्ताह पहले दुबई में आईसीसी ट्रॉफी जीती. उसके बाद भारत ने सचिन तेंदुलकर की अगुआई में रायपुर में इंटरनेशनल मास्टर्स ल…और पढ़ें
सचिन की टीम ने जीता आईएमएलटी20 खिताब.
हाइलाइट्स
इंडिया मास्टर्स ने पहली बार जीती IML T20 ट्रॉफी फाइनल में अंबाती रायडू ने खेली शानदार पारी इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया
नई दिल्ली. क्रिकेट के लिहाज से भारत का पिछला सप्ताह बेहद शानदार रहा. भारत ने 7 दिन के अंदर 2 ट्रॉफी अपने नाम कर ली. कुछ दिन पहले टीम इंडिया ने दुबई में फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर आईसीसी ट्रॉफी जीती थी. इसके एक सप्ताह बाद सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को हराकर इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 खिताब अपने नाम कर ली. इंडिया मास्टर्स ने रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया.वेस्टइंडीज मास्टर्स टीम की कप्तानी ब्रायन लारा कर रहे थे. सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह पूरे टूर्नामेंट में छाए रहे. पूरे टूर्नामेंट में फैंस ने विंटेज सचिन और युवी को बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देखा.
वेस्टइंडीज मास्टर्स ने इंडिया मास्टर्स (India Masters vs West Indies Masters) के सामने जीत के लिए 149 रन का लक्ष्य रखा था. विंडीज मास्टर्स ने लेंड्ल सिमंस के 57 रन और ड्वेन स्मिथ के 45 रन के दम प 7 विकेट पर 148 रन बनाए. इंडिया मास्टर्स की ओर से विनय कुमार ने 3 जबकि शाहबाज नदीम ने 2 विकेट लिए. इंडिया मास्टर्स ने अंबाती रायडू के 74 रनों की शानदार पारी के दम पर फाइनल को 17.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर जीत लिया. इंडिया मास्टर्स के लिए रायडू ने 50 गेंदों पर 9 चौकों और तीन छक्कों की मदद से सर्वाधिक 74 रन बनाए जबकि कप्तान सचिन तेंदुलकर ने 18 गेंदों पर 25 रन का योगदान दिया. स्टुअर्ट बिन्नी 9 गेंदों पर 16 रन बनाकर नाबाद लौटे वहीं गुरकीरत मान 14 और युवराज सिंह 11 गेंदों पर 13 रन बनाकर नाबाद लौटे.
उम्र में 9 साल बड़ी… तलाकशुदा महिला से भारतीय क्रिकेटर ने रचाया ब्याह, वाइफ ने किया था प्रपोज
वेस्टइंडीज मास्टर्स की ओर से एश्ले नर्स ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए. 149 रनों का पीछा करने उतरी इंडिया मास्टर्स को सचिन और अंबाती रायडू की ओपिनंग जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई.दोनों ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े. सचिन आठवें ओवर में आउट हुए. तेंदुलकर के आउट होने के बाद रायडू ने दूसरे छोर पर खूंटा गाड़े रखा. गुरकीरत सिंह मान भी इसके कुछ देर बाद 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. गुरकीरत के आउट होने के बाद युवराज सिंह क्रीज पर आए. रायडू और युवराज टीम का स्कोर 14 ओवर में 124 रन तक ले गए, लेकिन अगले ही ओवर में रायडू बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में आउट हो गए. युसूफ पठान खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए. लेकिन युवराज ने एक छोर संभाले रखा और स्टुअर्ट बिन्नी के साथ मिलकर 18वें ओवर में टीम को चैंपियन बना दिया.
नो-बॉल विवाद पर एमएस धोनी ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी, मिस्टर कूल ने खो दिया था आपा, ‘मैंने ग्राउंड पर जाकर…’
इस लीग का आयोजन पहली बार हुआ था. जहां सचिन ने अपनी कप्तानी में खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. लीग में इंडिया सहित ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमों ने हिस्सा लिया था. इंडिया मास्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी जबकि वेस्टइंडीज मास्टर्स ने श्रीलंका मास्टर्स को हराकर खिताबी मुकाबले में एंट्री मारी थी.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 17, 2025, 01:34 IST
homecricket
7 दिन में 2 खिताब…चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टी20 लीग में भी भारत चैंपियन