घर से भागे और पहुंच गए जेल, स्ट्रीट फाइट ने गैंगस्टर को बनाया स्टार, सुपरस्टार बेटा बोला- ‘न काम था, न खाना…’

Gangster Turned Bollywood Director Success Story: बॉलीवुड स्टार ने ‘रोटी कपड़ा और मकान’, ‘क्रांति’, ‘मिस्टर नटवरलाल’, ‘प्रेम रोग’ सहित 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था, लेकिन फिल्मों में काम करने से पहले वे एक गैंगस्टर थे, जो 13 साल की उम्र में घर से भागकर मुंबई पहुंचे थे. वे अक्सर गैंग वॉर में शामिल रहते थे. एक स्ट्रीट फाइट के दौरान उन पर बॉलीवुड के एक सीनियर एक्शन डायरेक्टर की नजर पड़ी. वे उनकी लड़ाई से इतना प्रभावित हुए कि उन्हें फिल्मों में काम दे दिया. आज इस मशहूर एक्शन कोरियोग्राफर और डायरेक्टर के बेटे बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं, जिन्होंने ‘कॉफी विद करण’ में पिता के संघर्षों से भरी जिंदगी के बारे में कई खुलासे किए हैं.
01

नई दिल्ली: हिंदी सिनेमा के एक स्टार थे, जिन्होंने एक्टिंग से ज्यादा, अपने एक्शन से नाम कमाया और बेटे को बॉलीवुड का बड़ा स्टार बनाया, लेकिन बॉलीवुड में उन्हें सफलता कड़े संघर्षों के बाद मिली. उन्होंने 13 साल की उम्र में घर छोड़ दिया था और मुंबई पहुंचकर गैंगस्टर बन गए थे. हम बॉलीवुड के मशहूर एक्शन कोरियोग्राफर, डायरेक्टर और एक्टर वीरू देवगन की बात कर रहे हैं, जिनके बेटे अजय देवगन ने ‘कॉफी विद करण’ के लेटेस्ट एपिसोड में पिता की जिंदगी से जुड़े कई राज से पर्दा उठाया. (फोटो साभार: Instagram@ajaydevgn)
02

अजय देवगन ने करण जौहर के चैट शो में कहा, ‘वे जब सिर्फ 13 साल के थे, तब पंजाब स्थित अपने घर से भाग गए थे. वे बिना टिकट यात्रा करके मुंबई पहुंचे, जहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास न काम था, न खाना था. किसी ने उनकी मदद की और बोला कि अगर वे उनकी कैब धोते हैं, वे उसके अंदर सो सकते हैं. उन्होंने वहां से शुरुआत की.’ (फोटो साभार: Instagram@ajaydevgn)
03

अजय ने पापा वीरू देवगन के बारे में आगे कहा, ‘वे बढ़ई थे जो सियोन कोलीवड़ा के गैंगस्टर बन गए. तब उनका गैंग था और वे गैंग वॉर में भी शामिल रहते थे. एक दिन सीनियर एक्शन डायरेक्टर रवि खन्ना कहीं से गुजर रहे थे, तब उनकी नजर एक स्ट्रीट फाइट पर पड़ी. उन्होंने कार रोकी और पापा को अपने पास बुलाया. वे बोले- आप क्या करते हो? पापा बोले- मैं कारपेंटर हूं.’ (फोटो साभार: Instagram@ajaydevgn)
04

रवि खन्ना ने अजय देवगन के पापा से शानदार बात कही. वे बोले, ‘तू लड़ता अच्छा है, कल मुझसे आकर मिल. उन्होंने वीरू देवगन को फिल्मों में फाइटर बना दिया. उन्होंने आगे चलकर कई फिल्मों के एक्शन सीन डायरेक्ट किए. उन्होंने 1981 की फिल्म ‘क्रांति’ में एक छोटा सा रोल भी किया था. (फोटो साभार: Instagram@ajaydevgn)
05

अजय देवगन सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म पर बहस को लेकर कहते हैं, ‘आप सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म पर तमाम बातें पढ़ते हैं, लेकिन लोगों को यह एहसास नहीं है कि कई पीढ़ियों ने यहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है. यह कोई साधारण कहानी नहीं है.’ (फोटो साभार: Instagram@ajaydevgn)
06

वीरू देवगन लोगों के बीच कम ही नजर आए. उन्हें आखिरी बार 2019 में अजय देवगन की फिल्म ‘टोटल धमाल’ की स्क्रीनिंग में देखा गया था. उन्होंने 80 से ज्यादा हिंदी फिल्मों के फाइट और एक्शन दृश्यों की कोरियोग्राफी की थी. (फोटो साभार: Instagram@ajaydevgn)
07

वीरू देवगन ने 1999 की फिल्म ‘हिंदुस्तान की कसम’ से डायरेक्शन में कदम रखा था, जिसमें अजय देवगन, अमिताभ बच्चन, मनीषा कोइराला और सुष्मिता सेन हैं. अजय देवगन के पिता ने साल 2019 में 84 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. (फोटो साभार: Instagram@ajaydevgn)
अगली गैलरी