विक्की कौशल को ‘खड़ूस’ कहती थीं कटरीना कैफ, किस मामले में अनरोमांटिक लगे एक्टर? URI देख हो गई थीं फैंन
नई दिल्ली. विक्की कौशल और कटरीना कैफ बॉलीवुड के लवली कपल्स में से एक हैं. दोनों एक-दूसरे के साथ रिश्ते में रहे, लेकिन अपने रिश्ते को दुनिया से शादी के पहले तक छिपाए रखा. शादी के बाद से दोनों अपने रिलेशनशिप की उन बातों को समय-समय पर लोगों के सामने लाते हैं, जिनसे लोग अब तक अंजान थे. कुछ साल एक दूसरे को अच्छे से समझने के बाद साल 2021 में दोनों ने परिवार की रजामंदी से शादी की. अक्सर दोनों अपने प्यार का इजहार करता हुआ नजर आता है.
सोशल मीडिया हो या कोई इवेंट अब विक्की कौशल और कटरीना कैफ दोनों अपने प्यार को दुनिया से नहीं छिपाते. हाल ही में एक्टर नो फिल्टर नेहा में पहुंचे, जहां उन्होंने कटरीना की जुड़ी कई मजेदार बातों को शेयर किया.
विक्की ने बताया कि कटरीना उनकी जिद की सराहना नहीं करतीं. यह पूछे जाने पर कि क्या ऐसा इसलिए है क्योंकि वह पहले माफी नहीं मांगते हैं, विक्की ने कहा, ‘वह माफी मांगने वाले पहले व्यक्ति हैं लेकिन कभी-कभी, मैं जिद्दी हो जाता हूं.’ उन्होंने स्वीकार किया कि मैं माफी मांगने की पहल नहीं करता. रिश्ते के पहले दो सालों तक कटरीना को मेरा चेहरा खड़ूस लगता था.
विक्की ने आगे शो में ये भी बताया कि कटरीना ने उन्हें ‘सबसे अनरोमांटिक गिफ्ट देने वाला’ इंसान कहा है. नेहा के पूछे जाने पर कि विक्की ने अपनी वाइफ को आखिरी गिफ्ट क्या दिया है, विक्की ने कहा- ज्वेलरी.
नेहा ने उस समय का भी किस्सा शेयर किया जब कटरीना, विक्की की फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ की स्क्रीनिंग के लिए आई थीं. उन्होंने बताया कि उस समय विक्की-कटरीना एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे थे. नेहा ने बताया कि स्क्रीनिंग के दौरान कटरीना पूरी तरह से एक्टर की परफॉरमेंस से हैरान हो गई थीं. नेहा ने कहा कि ऐसा लग रहा था जैसे कटरीना उस खूबसूरत पल का आनंद ले रही थी, जहां वो आपको बहुत प्यार से देख रही थीं.
.
Tags: Katrina kaif, Vicky Kaushal
FIRST PUBLISHED : March 23, 2024, 10:55 IST