विटामिन सी के साथ-साथ डायबिटीज में फायदेमंद है यह फल, कम लागत में किसान कर रहे अच्छी कमाई
सचिन/धौलपुर : राजस्थान के धौलपुर के एक किसान ने लोगों को सेहतमंद रखने वाली फसल लगाई है. इस फसल का नाम है आंवला. धौलपुर जिले से 30 किलोमीटर दूर बाड़ी उपखंड के गांव आदमपुर के किस जगदीश लोधा आंवला की खेती 1.50 से 2 बीघा खेत में करते हैं. आंवला की खेती करने वाले किसान जगदीश लोधा बताते हैं कि आंवला का पौधा वह उत्तर प्रदेश से लेकर आते हैं और डेढ़ बीघा से दो बीघा खेत में 5000 की लागत से आंवले का पौधा लगाया जाता है.
आंवला 15 से 20 रुपये प्रति किलो के भाव से बाजार में बिक जाता है और साल भर में 2 लाख रुपये की कमाई हो जाती है. किसान जगदीश लोधा बताते हैं कि आंवला की खेती करने में फायदा बहुत होता है क्योंकि आंवला का पौधा 3 साल का होने के बाद आंवाला देना शुरू कर देता है और 35 से 40 साल तक पेड़ पर आंवला लगते हैं.
इस पौधे में लगते हैं कम रोग
किसान जगदीश लोधा बताते हैं कुल मिलाकर कम लागत में कमाई और मुनाफा ज्यादा हो जाता है किसान जगदीश लोधा कहते हैं कि आंवला के पेड़ पर कोई रोग नहीं लगता हैआंमला के नीचे गिरने पर फफूद आ जाती है जिसके लिए 2so4 या थायो यूरिया का छिड़काव करने पर सही हो जाता है समय-समय पर कृषि अधिकारियों से सहयोग मिलता रहता है.
केचुए खाद का करते हैं प्रयोग
किसान जगदीश लोधा बताते हैं आंवला के पौधे में पशु के गोबर व केंचुए से निर्मित खाद को दिया जाता है जिससे आंवला और अच्छा हो जाता है किसान जगदीश लोधा बताते हैं आंवला की खेती करने में वह पूरे धौलपुर जिले में प्रथम स्थान पर आते हैं धौलपुर जिले के पूर्व जिला कलेक्टर शुचि त्यागी ओर कलक्टर नेहा गिरी उन्हें सम्मानित कर चुकी हैं.
किसान जगदीश लोधा बताते हैं आंवला का सेवन करने के फायदा लीवर सही तरीके से काम करता है डायबिटीज भी सामान्य प्रकार से रहती है पेट सही रहता है बाल सफेद नहीं होते हैंब्लड प्रेशर को सही बनाए रखता है इम्यूनिटी बूस्टर का काम करता है.
.
Tags: Dholpur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 29, 2023, 06:33 IST