Entertainment
शराब के सुरूर में भिड़ गए 2 जिगरी दोस्त, भरी महफिल में जड़ दिया जोरदार सपाटा

मुंबई. ‘कपिल शर्मा’ (Kapil Sharma) और ‘सुनील ग्रोवर’ (Sunil Grover) कॉमेडी की दुनिया के ऐसे 2 सुपरहिट सितारे हैं, जिनकी दोस्ती टीवी पर लाखों लोगों को गुदगुदाया करती थी. ‘कपिल शर्मा शो’ (Kapil Sharma Show) में ‘गुत्थी’ (Gutthi) के किरदार को सुनील ग्रोवर ने पूरे देश में पॉपुलर कर दिया. सुनील ग्रोवर की कॉमेडी टाइमिंग और कपिल शर्मा की हाजिरजवाबी की महफिल जब भी टीवी पर जमती तो दर्शक अपनी सीट से बंध जाते. दोनों ने करीब 3 साल तक लोगों को खूब हंसाया. लेकिन शराब के सुरूर में 1 ऐसा भी दिन आया जब ये सालों की दोस्ती तार-तार हो गई.