विनोद खन्ना जब महेश भट्ट पर हुए आगबबूला, भरे स्टूडियो में जड़े थप्पड़! डायरेक्टर बोला- स्पॉट बॉय को हीरो बना लूंगा लेकिन…

नई दिल्ली. विलेन से हीरो बने विनोद खन्ना का स्टारडम ऐसा था, जिन्होंने एक बाद एक फिल्मों में काम किया और बॉलीवुड के दिग्गज स्टार बन गए. एक दौरा था कि हिंदी सिनेमा के दिग्गज कहने लगे थे कि ये वो स्टार है, जो अमिताभ बच्चन के स्टारडम को खत्म कर सकता है. एक वक्त विनोद खन्ना का स्टारडम लोगों के सिर चढ़कर बोलता था. अपने करियर के पीक के वक्त विनोद खन्ना इंडस्ट्री के सफलतम एक्टर्स में सबसे आगे चल रहे थे. महेश भट्ट के शुरूआती दिनों में विनोद खन्ना ने उनका काफी साथ दिया. दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती थी, लेकिन फिर अचानक से सब खत्म हो गया.
विनोद खन्ना और महेश भट्ट के बीच गहरी दोस्ती थी. एक वक्त था जब दोनों की दोस्ती का जिक्र इंडस्ट्री में हुआ करता था. जिस वक्त विनोद इंडस्ट्री में नाम कमा रहे थे, उस समय महेश भट्ट स्ट्रगल कर रहे थे. लेकिन, फिर दोनों के रिश्ते इतने कड़वे हो गए कि दिग्गज स्टार ने भरे स्टूडियो में महेश भट्ट पर एख के बाद एक कई थप्पड़ जड़ दिए थे. क्या हुआ था चलिए आपको बताते हैं.
विनोद खन्ना ने जब शुरू की दूसरी पारी
दरअसल, विनोद खन्ना की मां का जब निधन हुआ तो वह सदमे में चले गए. मां के निधन के बाद बेहाल विनोद खन्ना को महेश भट्ट ने सलाह दी कि वो अध्यात्म का सहारा लें. मन को शांत करने के लिए विनोद खन्ना ओशो रजनीश के आश्रम में जाकर रहने लगे थे. हालांकि, कुछ वक्त बीतने के बाद विनोद खन्ना ने इंडस्ट्री में वापसी की और इंसाफ फिल्म से उन्होंने अपनी दूसरी पारी की धमाकेदार शुरुआत की.
महेश भट्ट नहीं देना चाह रहे थे विनोद खन्ना को पैसा?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महेश भट्ट इस मौके को भुनाने चाहते थे तो उन्होंने अपने भाई मुकेश भट्ट के साथ मिलकर विनोद खन्ना संग फिल्म की शुरुआत कर दी. फिल्म के प्रोड्यूसर बने मुकेश भट्ट, फिल्म का नाम था ‘जुर्म’. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महेश भट्ट, विनोद खन्ना को पैसा नहीं देना चाहते थे. वो फिल्म की शूटिंग के दौरान ही विनोद खन्ना की फीस को लेकर टाल मटोली करने लगे.

महेश भट्ट के शुरूआती दिनों में विनोद खन्ना ने उनका काफी साथ दिया था.
जब विनोद खन्ना ने 40 दिनों तक लटकाई फिल्म की शूटिंग
विनोद खन्ना, महेश का ये व्यवहार देखकर नाराज होने लगा और उन्होंने फिल्म की शूटिंग लटकानी शुरू कर दी. मामला यहां तक पहुंच गया कि विनोद खन्ना ने एक बार फिल्म की शूटिंग 40 दिनों तक अटकाए रखी. जब विनोद खन्ना ने फिल्म अटकाई तो महेश भट्ट उनके खिलाफ बोलने लगे. वो हर जगह विनोद खन्ना के खिलाफ उल्टी सीधी बातें करने लगे. यहीं से दोनों के बीच के रिश्तों में दरार ज्यादा हो गई.
जब हुआ महेश-विनोद का आमना सामना
एक बार दोनों का आमना-सामना एक शूटिंग स्टूडियो में हो गया. जहां महेश को देखते ही विनोद खन्ना आपा खो बैठे और उनपर थप्पड़ों की बरसात कर दी. इस घटना के बाद दोनों की दोस्ती हमेशा के लिए टूट गई.
दोस्ती टूटी तो क्या बोले थे महेश भट्ट?
किसी वक्त विनोद खन्ना को सबसे अच्छा दोस्त कहने वाले महेश भट्ट ने एक बार कहा था कि मैं विनोद खन्ना के स्पॉट बॉय को अपनी फिल्म में हीरो बना लूंगा लेकिन कभी भी विनोद के साथ काम नहीं करूंगा.
.
Tags: Entertainment Special, Mahesh bhatt, Vinod Khanna
FIRST PUBLISHED : December 19, 2023, 16:46 IST