विभिन्न समाज और संगठनों ने मनाया फागोत्सव | Various societies and organizations celebrated Phagotsav
मातृशक्ति फाउंडेशन के तत्वाधान में मुरलीपुरा स्थित खाटू श्याम मंदिर में धूमधाम से फागोत्सव मनाया गया। संस्था की अध्यक्ष सुनीता भारद्वाज ने बताया कि कृष्ण और राधा की मनोहर झाकियां सजाई गई नृत्य और संगीत की अद्भुत कला प्रस्तुत की गई डफ और चंग पर सभी महिलाओं ने फागोत्सव आनंद उठाया। संस्था की महामंत्री पिंकी गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद दीपमाला शर्मा, पूर्व विप्र कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष मंजू शर्मा, चौमूं नगरपालिका की चेयरमैन प्रतिभा शर्मा को दुपट्टा और माला पहनकर स्वागत किया गया। संस्था की मालती शर्मा, निशा कानूनगो, सविता खंडेलवाल ,ममता यादव ,अनीता सोनी, मानसी गुप्ता, किरण पांडे स्नेहलता शर्मा, बिंदु सेन ,सुरभि वर्मा, प्रेमलता प्रजापत, अंजलि भारद्वाज पिंकी बंसल ,अंजू भारद्वाज सभी उपस्थित रही अंत में सुनीता भारद्वाज ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।