Agriculture News : सरसों के अच्छे उत्पादन के लिए बहुत जरूरी है यह काम, इन यंत्रों पर किसानों को मिल रही सब्सिडी

सीकर. अभी धीरे-धीरे मौसम बदल रहा है. ऐसे में सरसों की बुवाई का ये अच्छा समय चल रहा है. तापमान को ध्यान में रखते हुए किसान अच्छे उत्पादन के लिए इस समय बुवाई कर सकते हैं. इसके लिए किसान सबसे पहले मिट्टी की जांच जरूर करें. इसके अलावा उसमें गंधक की कमी हो तो इसके समाधान के लिए अंतिम जुताई पर 20 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से गंधक डालें.
उन्नत किसान जवान सिंह दून ने बताया कि सरसों की बुवाई से पूर्व मृदा में उचित नमी होनी चाहिए. बुवाई से पहले बीजों को केप्टान 2.5 ग्राम प्रति किलोग्राम बीज की दर से काम में ले. इसके अलावा किसान सरसों के ज्यादा उत्पादन के लिए इसकी बुवाई कतारों में करना अधिक लाभकारी रहता है. कम फैलने वाली किस्मों की बुवाई 30 सेमी और अधिक फैलने वाली किस्मों की बुवाई 45-50 सेमी दूरी पर बनी पंक्तियों में करें. इसके अलावा बीज रोपण के समय पौधे की दूरी 12-15 सेमी रखे.
गोभी की पौधशाला तैयार करेंइसके अलावा सब्जियों की बाडी व खेती करने वाले किसानों के लिए भी यह अच्छा समय चल रहा है. किसान अभी ब्रोकली, फूलगोभी तथा बन्दगोभी की पौधशाला तैयार करने भी मौसम उपयुक्त है.इसके अलावा अभी बेर उगना शुरू हो चुके हैं, अच्छे उत्पादन के लिए इनको बीमारी से बचना बहुत जरूरी है. बेर में फल मक्खी को नियंत्रित करने के लिए 1 मिलीलीटर डाइमेथोएट 30 ईसी/लीटर पानी का छिड़काव करें. वहीं हर 15-20 दिनों में इसका छिड़काव करते रहते.
किसानों को यंत्रों पर मिल रही सब्सिडीपौध संरक्षण यंत्रों पर कृषि विभाग द्वारा सब्सिडी दी जाती है. हाथ से चलने वाली नेपसेक स्प्रेयर/फुट स्प्रेयर पर अनुदान लघु/सीमांत/एससी-एसटी/महिला किसानों को लागत का 50% या 750 रुपए प्रति उपकरण और सामान्य किसानों को लागत का 40% या 600 रुपए दिया जाता है.
पावर/बैटरी से चलने वाले पौध संरक्षण यंत्रों पर सब्सिडी 8 से 16 लीटर क्षमता वाले उपकरण पर लघु / सीमांत/ एससी-एसटी/ महिला किसानों को लागत का 50% या 3100 रुपए प्रति उपकरण तथा सामान्य किसानों को लागत का 40% या 2500 रुपए दिया जाता है.
इसके अलावा 12 से 16 लीटर क्षमता वाले उपकरण पर लघु सीमांत/एससी-एसटी/महिला किसानों को लागत का 50% या 3800 रुपए प्रति उपकरण तथा सामान्य किसानों को लागत का 40% या 3000 रुपए दिए जाएंगे.
वहीं 16 लीटर से अधिक क्षमता वाले उपकरण पर लघु/सीमांत/एससी-एसटी/महिला किसानों को लागत का 50% या 10000 रुपए प्रति उपकरण तथा सामान्य किसानों को लागत का 40% या 8000 रुपए दिए जा रहे हैं. इन सभी उपकरणों के लिए नजदीकी कृषि कार्यालय में ऑफलाइन आवेदन करना होगा.
Tags: Local18, Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : October 15, 2024, 15:19 IST