Entertainment
Anuj-Anupama life will take a new turn Guru Maa will become the villai | Anupamaa Spoiler Alert: अनुज-अनुपमा की जिंदगी लेगी नया मोड़, गुरु मां बनेगी कहानी की विलेन!

मुंबईPublished: Jul 13, 2023 02:07:35 pm
Anupamaa Spoiler Alert: स्टार प्लस के शो अनुपमा अब अनुपमा अमेरिका नहीं जाएंगी, जिसे लेकर शो की कहानी काफी मजेदार होने वाली है।
अनुपमा शो में गुरु मां बनेगी विलेन!
Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा के आने वाले एपिसोड में आखिरकार सस्पेंस से पर्दा उठ गया है कि अनुपमा, अमेरिका जा रही है या नहीं। शो के प्रोमो में दिखाया गया है कि शाह और कपाड़िया परिवार एक साथ नजर आ रहा है। तभी दरवाजा पर दस्तक होती है। दरवाजा खोलते हैं तो सामने अनुपमा अपने पूरे सामान के साथ दरवाजे पर खड़ी होती है। दरअसल, नए प्रोमो में अनुपमा अपना सपना छोड़ अनुज और छोटी अनु के पास लौटती नजर आ रही है। वहीं, इसके चलते उसे गुरुमा का गुस्सा भी देखने को मिलेगी।