विवेक अग्निहोत्री ने ‘कलरफुल स्टार’ वाले TWEET पर दी सफाई, रणवीर सिंह नहीं तो किसके बारे में था?

नई दिल्ली: विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने इस हफ्ते की शुरुआत में ट्वीट किया था कि एक ‘कलरफुल स्टार’ को खराब फिल्मों के लिए 10 पुरस्कार मिले. इससे कई लोगों को हैरान कर दिया कि क्या यह एक्टर रणवीर सिंह पर कटाक्ष था, जो अपने रंगीन पहनावे के लिए जाने जाते हैं. अब, फिल्म निर्माता ने सीधे तौर पर कहा है कि वह ट्वीट एक्टर को लेकर नहीं था.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विवेक कहते हैं, ‘रणवीर इंडस्ट्री में सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं, लेकिन किसी को अच्छे अभिनय के लिए सम्मानित किया जाना चाहिए, न कि जब कोई कुछ नहीं कर रहा हो या कोई ग्रेट फिल्म न कर रहा हो. यहां, मैं उल्लेख करना चाहूंगा कि यह रणवीर सिंह के बारे में नहीं है. यह दर्शाता है कि अवॉर्ड शो किस तरह से काम करते हैं.’

(फोटो साभार: Twitter)
वे आगे कहते हैं, ‘मुझे परवाह नहीं है कि पुरस्कार किसे मिलता है. मेरा एकमात्र तर्क यह है कि ये सभी पुरस्कार खरीदे जा सकते हैं. जिनके पास पैसा और ताकत है, वे इसे खरीद सकते हैं या फिर जो अवॉर्ड शो में भाग लेते हैं, उन्हें पुरस्कार मिलते हैं. मुझे समझ में नहीं आता कि इसे पुरस्कार समारोह क्यों कहा जाता है, इसे सिर्फ एक त्योहार या मिलन समारोह कहना चाहिए.’
फिल्म निर्माता के निर्देशन में बनी ‘द कश्मीर फाइल्स’ इस साल की सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली फिल्मों में से एक है. उनका कहना है कि इन अवॉर्ड्स को ‘क्रिएटिविटी और सिनेमा का मजाक’ कह सकते हैं. वे इस पर विस्तार से बताते हुए कहते हैं, ‘वे हमारे देश को इतना बदनाम कर रहे हैं, देखिए वे किस तरह के पुरस्कार देते हैं और कैसे करते हैं. यह शर्मनाक है. सिनेमा जिसे वाकई में ब्रांड इंडिया को मजबूत दिखाना चाहिए, वाकई में इसे नीचा दिखा रहे हैं. हर एक अवॉर्ड में 10-12 लोग होते हैं, जो एक-दूसरे के दोस्त होते हैं. उन्हें हर जगह देखा जाता है, जैसे कि इस इंडस्ट्री में कोई दूसरा मौजूद नहीं है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ranveer Singh, Vivek Agnihotri
FIRST PUBLISHED : October 20, 2022, 19:54 IST