Rajasthan
विश्व की बेस्ट इंजीनियर है बया चिड़िया, खूबसूरत घोसला बनाने में हासिल है महारथ
बया जो वीवर बर्ड के नाम से जाना जाता है. यह हल्के पीले रंग का बया बुनकर प्रजाति का नन्हा सा पक्षी घास के छोटे-छोटे तिनको और पत्तियों से बुनकर के लालटेन की तरह लटकता बेहद ही खुबसूरत घोंसले का निर्माण करता है. इसलिए इसे बुनकर पक्षी भी कहा जाता है.इसी कुशलता के कारण इसे पक्षियों का इंजीनियर भी कहा जाता है. (रिपोर्ट – मनीष पुरी/भरतपुर)