वीरान पहाड़ी को संत ने बना दिया हरा भरा, 200 से ज्यादा पेड़-पौधे लगाए

कृष्ण कुमार/नागौर. नागौर के रोल गांव की पहाड़ी पहले वीरान पड़ी थी. गांव के लोग भी वीरानी की वजह से पहाड़ी पर जाना पसंद नही करते थे. ऐसे में संत ने अपने जज्बे से उस पहाड़ी को हरा-भरा कर दिया है और आज यह पहाड़ी लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बन चुकी है. अब सुकुन के दो पल बीताने के लिए लोग यहां आने लगे हैं. यह सब संभव हुआ है संत रामदासजी की कड़ी मेहनत से.
नागौर के रोल गांव में स्थित माता डूगरी मंदिर की पहाड़ी पर पत्थरों के बीच पेड़ों की जड़ जमाना असंभव था, क्योंकि यहां पर गर्मियों के दिनों में पत्थर भी आग उगलते थे. वर्तमान समय के संत बाबा देवेन्द्र भारती ने बताया कि यह कारनामा रामदास जी महराज ने कर दिखाया क्योंकि यहां पर पेड़ पौधे लगाने की शुरुआत उन्होंने ही की थी. संत देवेन्द्र भारती बताते हैं जब संत रामदासजी महराज अपने जीवन के छह माह पहले 1998-99 यहां पर माता डूगरी पर आकर रहने लगे. ऐसे में संत ने पहाड़ी को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया.
संत ने वीरान पड़ी पहाड़ी की सूरत ही बदल दी. यहां पर विभिन्न प्रकार के प्रजाति के पेड़ पौधे लगाए. इनमें पीपल, नीम, शहतूत फल और फूल वाले पेड़ पौधे लगाए गए. वर्तमान समय में यह पहाड़ी आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है. जब साधु रामदासजी के द्वारा पेड़ पौधे लगाने की शुरुआत हुई तो ग्रामीणों को आश्चर्य हुआ कि संत के द्वारा पहाड़ी पर पौधे लगाना कैसे संभव है, लेकिन रामदास जी के द्वारा यहां पर पेड़ पौधे को लगाने की शुरुआत की गई और पहाड़ी को रहवास स्थल बना दिया.
200 से ज्यादा पेड़ पौधे मौजूद
पेड़ पौधों के लिए पास स्थित तालाब से मिट्टी के घड़े से पानी लाकर देने लगे. पहाड़ पर पौधों को लगते देख ग्रामीण भी इस मुहिम मे जुट गए. लगातार देखभाल की वजह से यहां पर पौधे विशाल वृक्ष बन गए है, अब यहां पर हर वक्त छाया रहती है. माता डूगरी को दूर से देखने पर ऐसा लगता है कि राजस्थान का लघु माउंट आबू का स्थान है, क्योंकि इस पहाड़ी पर 200 से अधिक पेड़ पौधों की संख्या है और यहां पर धीरे धीरे स्थानीय और पर्यटक भी आने लगे है.
.
Tags: Latest hindi news, Local18, Nagaur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 28, 2023, 11:57 IST