किसान आंदोलन के चलते हरियाणा, पंजाब, दिल्ली समेत कई शहरों की ओर संचालित होने वाली करीब 150 ट्रेनें प्रभावित

नई दिल्ली. हरियाणा और पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन की वजह से देशभर के तमाम शहरों की ओर संचालित होने वाली करीब 150 ट्रेनें प्रभावित हैं. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्व में सूचना दे दी है, जिससे शेड्यूल देखकर ही यात्रा प्लान करें.
किसान आंदोलन के चलते रोजाना ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं. इस वजह से यात्रियों को परशानी हो रही है. उत्तर और उत्तर रेलवे पश्चिमी रेलवे प्रभावित देनों की सूची जा रही कर दी है. इनमें ज्यादातर ट्रेनें पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली की आने-जाने ओर आने वाली ट्रेनें हैं.
ट्रेनों में सज-धज कर चलती थी, भरोसा जीतते ही दिखा देती थी अपना असली रंग… हुआ राजफाश
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त आंदोलन के कारण प्रारंभिक स्टेशन से ट्रेन रद्द रहेंगी. ट्रेन नंबर 04745, चूरू-लुधियाना रेलसेवा और ट्रेन नंबर 04744, लुधियाना-चूरू रेलसेवा 22 अप्रैल और ट्रेन नंबर 04745, चूरू-लुधियाना रेलसेवा 23 अप्रैल को रद्द रहेगी.
.
Tags: Indian railway, Indian Railway news, Kisan Aandolan
FIRST PUBLISHED : April 22, 2024, 08:37 IST