वैज्ञानिकों ने तैयार किया दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल कैमरा, जानिए इसकी कीमत और खींचेगा कितनी बड़ी तस्वीर | World’s largest digital camera ready for cosmic photoshoot American Scientists have prepared camera for universe know its price, power and capture capacity

इसकी तस्वीर औसत टेलीविजन तस्वीर से करीब 300 गुना ज्यादा बड़ी होगी। हर तीन दिन में यह आसमान का एक चक्कर लगाएगा। इससे वैज्ञानिकों को विश्लेषण के लिए भरपूर डेटा और तस्वीरें मिलेंगी। चिली की सोसायटी ऑफ एस्ट्रोनॉमी के अध्यक्ष ब्रूनो डियाज ने कहा, शोधकर्ता अब तक एक समय में एक सितारे का अध्ययन करते हैं। यह कैमरा शुरू होने के बाद वे एक साथ हजारों सितारों का अध्ययन कर सकेंगे।
25 किमी दूर से गोल्फ बॉल की एचडी तस्वीर
कैमरे का वजन 3,000 किलोग्राम है। इसे बनाने पर करीब 80 करोड़ डॉलर की लागत आई। इसके सामने के लेंस का व्यास करीब पांच फीट है, जबकि दूसरा लेंस तीन फीट चौड़ा है। दोनों लेंस को खास वैक्यूम चैंबर में सेट किया गया है। इससे 25 किलोमीटर दूर पड़ी गोल्फ बॉल की भी एचडी तस्वीर ली जा सकती है। यह पूर्ण चंद्रमा की शानदार तस्वीरें ले सकता है।
जापान के हाइपर सुप्रीम-कैम का रेकॉर्ड टूटा
यह कैमरा डार्क मैटर, डार्क एनर्जी, आकाशगंगा और हमारे सौरमंडल के अध्ययन में मदद करेगा। अब तक दुनिया का सबसे शक्तिशाली कैमरा हाइपर सुप्रीम-कैम (870 मेगापिक्सल) था, जो जापान में लगा है। चिली में अभी सबसे शक्तिशाली कैमरा 520 मेगापिक्सल का है। यह केरो टोलोलो माउंटेन पर लगा है। चिली में पहला कैमरा 1960 के दशक में लगा था, जो सिर्फ 40 सेंटीमीटर का था।