वैभव गहलोत के पोस्टर से राजस्थान के दिग्गज कांग्रेस नेता गायब, सोशल मीडिया पर गरमाई सियासत | Controversy in Congress over Vaibhav Gehlot poster before Lok Sabha elections
जालोर-सिरोही से लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत के पोस्टर में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह की डोटासरा की फोटो नहीं होने पर सीकर जिला कांग्रेस प्रवक्ता गोविंद पटेल सहित कई नेताओं व कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जाहिर करते हुए पूछा कि पीसीसी चीफ डोटासरा का फोटो नहीं लगाने का क्या मतलब? गोविंद पटेल ने एक्स पर लिखा कि माननीय आशीर्वाद लेना भी चाहिए पर राजस्थान के जनमानस की आवाज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की फोटो पोस्टर में नहीं होना कहां तक सही है। संगठन सबसे पहले है और आपके पोस्ट में प्रदेश अध्यक्ष का फोटो नहीं होना शोभनीय है क्या?
सोनिया-गहलोत को अपने बेटों की चिंता, किरोड़ी लाल मीणा का कांग्रेस पर हमला, सचिन पायलट को दी ये नसीहत
माननीय आशीर्वाद लेना भी चाहिए पर राजस्थान के जनमानस की आवाज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री @GovindDotasra जी की फ़ोटो पोस्टर में नही होना कहा तक सही है
सगठन सबसे पहले है और आपके पोस्ट में प्रदेश अध्यक्ष का फोटो नहीं होना शोभनीय है क्या..? https://t.co/Yc6bzArT9q pic.twitter.com/caSKUcA2JW— Govind Patel (@Govindpatelinc) March 13, 2024
ये है पूरा मामला
लोकसभा चुनाव के लिए जालोर-सिरोही लोकसभा सीट टिकट मिलने के बाद मंगलवार शाम को एक पोस्टर सोशल साइट एक्स पर अपलोड किया था। जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अशोक की फोटो है। लेकिन, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की तस्वीर गायब है। साथ ही वैभव ने लिखा कि लोकसभा चुनाव 2024 में जालोर-सिरोही संसदीय क्षेत्र से मुझे प्रत्याशी मनोनीत करने के लिए कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व का दिल से आभार। इसके बाद सुबह भी एक पोस्टर एक्स पर अपलोड किया। जिसमें से भी गोविंद सिंह डोटासरा की फोटो गायब है। इस कारण सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है और कार्यकर्ता व आमजन मामले को लेकर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
पेपर लीक मामले में गिरफ्तार टीचर को शिक्षा विभाग ने किया 17 लाख का भुगतान, अब SOG करेगी जांच