‘वॉर 2’ को मिला ‘कैप्टन अमेरिका’ का एक्शन डायरेक्टर, जल्द शूट होगा ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर का खास सीक्वंस
नई दिल्ली: अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित यशराज फिल्म्स की वॉर 2 एक बेहतरीन एक्शन ड्रामा पेश करने वाली है, जैसा पहले कभी नहीं हुआ. निर्माता आदित्य चोपड़ा इस एक्शन एंटरटेनर को इतने बजट में बना रहे हैं कि यह हमारे समय की सबसे शानदार एक्शन फिल्म कहलाएगी. उन्होंने अब एक अहम एक्शन सीक्वेंस के लिए ‘कैप्टन अमेरिका’ और ‘फास्ट एंड द फ्यूरियस’ के एक्शन डायरेक्टर स्पाइरो रजाटोस को शामिल किया है. खास सीक्वंस जल्द ही शूट किया जाएगा.
एक ट्रेड सूत्र ने कहा, ‘एक्शन निर्देशक स्पिरो रजाटोस, जो कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर, कैप्टन अमेरिका: द फर्स्ट सोल्जर, फास्ट एक्स, एफ9-द फास्ट सागा जैसी ब्लॉकबस्टर एक्शन फिल्मों में अपने स्टंट के लिए जाने जाते हैं, अब वे ‘वॉर 2′ के लिए सीक्वंस डिजाइन करेंगे और एक ऐसा एक्शन सीक्वेंस बनाएंगे जो लोगों के होश उड़ा देगा. उन्होंने अयान के साथ मिलकर काम करना शुरू कर दिया है और भारतीय दर्शकों को ऐसे एक्शन सेट देने की उनकी बहुत महत्वाकांक्षी योजना है जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखी है. वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की सभी फिल्में ब्लॉकबस्टर रही हैं और यह दुनियाभर के दर्शकों के लिए एक बड़ा आकर्षण बन गई हैं. पिछले कुछ सालों में इस फ्रेंचाइजी के बॉक्स ऑफिस परिणामों में भी यह नजर आया है. इसलिए, वह इस मशहूर फ्रेंचाइजी की हर एक फिल्म से बड़े सिनेमाई अनुभव देने के लिए प्रयास कर रहे हैं.’
आदित्य चोपड़ा का सुपरहिट है ‘स्पाई यूनिवर्स’
आदित्य चोपड़ा ने वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स को एक यादगार अनुभव में तब्दील कर दिया है जो भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी पहचान बना गया है. वाईआरएफ जासूस ब्रह्मांड की शुरुआत टाइगर फ्रेंचाइजी के साथ हुई, जिसमें सलमान खान और कैटरीना कैफ ने अभिनय किया. इसकी जर्नी ‘एक था टाइगर’ (2012) और ‘टाइगर जिंदा है’ (2017) से शुरू हुई और ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर ‘वॉर’ (2019) के साथ यात्रा जारी रही. फिर शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर ब्लॉकबस्टर ‘पठान’ आई. स्पाई यूनिवर्स की आखिरी फिल्म ‘टाइगर 3’ थी, जिसमें सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी ने अभिनय किया था. इस प्रसिद्ध फ्रेंचाइजी की सभी फिल्में हिट रही हैं!
‘पठान’ से शुरू हुआ कहानियों का इंटरकनेक्शन
आदित्य चोपड़ा ने वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स फिल्म की कहानियों की इंटरकनेक्टिविटी की शुरुआत ‘पठान’ से की, जहां उन्होंने खुलासा किया कि जॉन का किरदार जिम, वास्तव में कबीर के साथ एक ही टीम में था, जो ‘वॉर’ फ्रैंचाइजी में ऋतिक रोशन द्वारा निभाया गया था. ‘पठान’ में, आदित्य टाइगर और पठान को पहली बार स्क्रीन पर एक-साथ लाए. इससे पता चला कि वे सबसे अच्छे दोस्त हैं! ‘पठान’ ने फिर से ‘टाइगर 3’ में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और ऋतिक रोशन का भी ‘वॉर 2’ का आधार तैयार किया.
.
Tags: Hrithik Roshan
FIRST PUBLISHED : April 19, 2024, 20:24 IST