शपथ ग्रहण के बाद नीतीश का बड़ा बयान, ‘जहां थे, वहीं आ गए’ बताया कौन-कौन बनेगा डिप्टी सीएम

पटना. जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने रिकॉर्ड नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर रविवार को शपथ ली. राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण के बाद नीतीश ने कहा कि ‘बिहार के विकास के लिए काम करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. हम बीजेपी के साथ पहले भी थे. हम जहां थे, वहीं पर फिर से आ गए. अब इधर-उधर जाने का सवाल ही नहीं.’
सीएम नीतीश कुमार ने कहा, ‘मेरे साथ दो उपमुख्यमंत्री होंगे. एक विजय सिन्हा और दूसरे सम्राट चौधरी.’ उन्होंने आगे कहा, ‘बीजेपी से अलग हुए थे, अब मिलकर काम करेंगे.’
‘तेजस्वी ने कहा है कि जेडीयू 2024 तक खत्म हो जाएगा?’ इस सवाल के जवाब में नीतीश ने कहा, ‘हम बिहार के विकास के लिए काम करते हैं. इसी काम को आगे बढ़ाएंगे. इसी से हम लगें रहेंगे. बाकी सब कुछ नहीं है. तेजस्वी कुछ नहीं कर रहे थे. अब हम जहां थे, वहीं पर फिर से आ गए हैं.’
उन्होंने आगे कहा, ‘आज 8 मंत्रियों ने शपथ ली है. जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. हम बता देना चाहते हैं कि विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी को हम उपमुख्यमंत्री के रूप में मान्यता देंगे.’
.
Tags: Bihar News, Bihar politics, Nitish kumar, Tejashwi Yadav
FIRST PUBLISHED : January 28, 2024, 18:45 IST