Entertainment
शम्मी कपूर ने जब तोड़ दी प्राण साहब की नाक, सेट पर मच गई थी हलचल
Shammi Kapoor Birth Anniversary: मुंबई. आज जब आप एक्शन फिल्में देखते होंगे तो एक अलग ही अनुभव होता होगा. नए जमाने की तकनीक से एक्शन को खास बना दिया जाता है. लेकिन पुराने दौर की बात करें तो उस वक्त एक्शन सीन ने पहले काफी प्रैक्टिस की जाती थी. क्लोजअप सीन को छोड़कर अधिकांश सीन बॉडी डबल की सहायता से शूट की जाते थे. लेकिन फिर भी कई बार हादसे हो जाया करते थे. एक दफा शम्मी कपूर ने एक्शन सीन शूट करते हुए प्राण साहब की नाक तोड़ दी थी….